नाइजीरियाई सेना की बड़ी कामयाबी, आतंकवाद विरोधी अभियान में मारे गए 187 आतंकी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nigeria: नाइजीरिया में सेना आतंकवाद विरोधी अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत नाइजीरियाई सेना को एक हफ्ते में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सेना ने 187 से अधिक संदिग्‍ध आतंकवादियों को मार गिराया है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, पिछले सप्ताह देशभर में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत नाइजीरियाई सेना ने 187 संदिग्ध आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. इसके अलावा 262 अन्य को गिरफ्तार किया गया है.

आतंकवाद विरोधी अभियान में बड़ी सफलता

शनिवार को नाइजीरियाई सेना के प्रवक्ता एडवर्ड बूबा ने राजधानी अबुजा में एक बयान में कहा कि 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच 19 संदिग्ध आतंकियों ने सेना के सामने आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने कहा कि सेना ने अपने आतंकवाद-विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता पायी है. इस दौरान उत्तर-पश्चिमी राज्य सोकोटो के एक गांव में कुख्यात आतंकवादी संदिग्ध अबू बकर इब्राहिम को भी अरेस्‍ट किया गया है. अबू बकर को हाबू डोगो के नाम से भी जाना जाता है.

आतंकवाद विरोधी अभियान चला रही नाइजीरियाई सेना

सेना प्रवक्ता ने कहा कि हाबू डोगो देश में मोस्‍ट वांटेड आतंकियों में से एक है. उसका नाम नाइजीरिया और पड़ोसी देश नाइजर की सुरक्षा एजेंसियों की सूची में शामिल था. बता दें कि अगस्त में भी नाइजीरियाई सेना ने आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया था. इसमें कम से कम 140 संदिग्ध बंदूकधारियों को ढेर किया गया था.

उस दौरान एडवर्ड बूबा ने अपने बयान में कहा था कि इस अवधि में सेना ने 135 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. बूबा ने बताया था कि कुल 76 बंधकों को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया गया. साथ ही सेना ने 241 विभिन्न हथियार और 3254 राउंड गोला-बारूद भी बरामद किए थे.

ये भी पढ़ें :- US Elections 2024: ‘कमजोर हैं डोनाल्ड ट्रंप’, चुनाव से पहले बोलीं कमला हैरिस

 

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This