Nigeria boat capsized: उत्तरी नाइजीरिया में शुक्रवार को नाइजर नदी में एक नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, 100 से अधिक लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल है. फिलहाल बचावकर्मियों के द्वारा लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता इब्राहिम औडु के मुताबिक, इस हादसे के समय नाव पर करीब 200 यात्री सवार थे, जो कोगी राज्य से पड़ोसी राज्य नाइजर जा रहे थें. ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवर लोड़ होने के कारण हादसे का शिकार हो गई.
इस वजह से बढ़ा मृत्यु का खतरा
राष्ट्रीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (NIWA) के प्रवक्ता मकामा सुलेमान ने बताया कि बचाव अभियान अभी भी चल रहा है, ऐसे में मृतकों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी यात्री ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी हुई थी, जिससे लोगों के मृत्यु का खतरा और भी बढ़ गया.
At least 100 people are missing after a boat capsized along the River Niger in northern Nigeria, authorities say, reports AP.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 29, 2024
ऐसी घातक घटनाएं चिंता का विषय
नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के संचालन के प्रभारी जस्टिन उवाज़ुरुओनी के ने बताया कि शुक्रवार की त्रासदी के बाद बचावकर्मियों को नाव के स्थान का पता लगाने में घंटों तक काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया में ऐसी घातक घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं.
नावों के अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण
जानकारी के मुताबिक, अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण अत्यधिक भीड़ और नावों के रखरखाव की कमी है, जो अक्सर ही सुरक्षा उपायों की अवहेलना करते हुए अधिक से अधिक यात्रियों को समायोजित करने के लिए स्थानीय स्तर पर बनाई जाती हैं. साथ ही अक्सर उपलब्धता या लागत की कमी के वजह से भी अधिकारी ऐसी यात्राओं पर जीवन जैकेट के इस्तेमाल को लागू करने में सक्षम नहीं होते है.
इसे भी पढें:-Pakistan Kurram violence: पाकिस्तान में आपस में भिड़े मुसलमान, दो लोगों की मौत