Nigeria: उत्तरी नाइजीरिया में नाव पलटने से 27 लोगों की मौत, 100 से अधिक लापता

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nigeria boat capsized: उत्तरी नाइजीरिया में शुक्रवार को नाइजर नदी में एक नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, 100 से अधिक लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है, जिनमें ज्‍यादातर महिलाएं शामिल है. फिलहाल बचावकर्मियों के द्वारा लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता इब्राहिम औडु के मुताबिक, इस हादसे के समय नाव पर करीब 200 यात्री सवार थे, जो कोगी राज्य से पड़ोसी राज्य नाइजर जा रहे थें. ऐसे में स्‍थानीय लोगों का कहना है कि ओवर लोड़ होने के कारण हादसे का शिकार हो गई.

इस वजह से बढ़ा मृत्‍यु का खतरा

राष्ट्रीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (NIWA) के प्रवक्ता मकामा सुलेमान ने बताया कि बचाव अभियान अभी भी चल रहा है, ऐसे में मृतकों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है. उन्‍होंने ये भी कहा कि किसी भी यात्री ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी हुई थी, जिससे लोगों के मृत्यु का खतरा और भी बढ़ गया.

ऐसी घातक घटनाएं चिंता का विषय

नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के संचालन के प्रभारी जस्टिन उवाज़ुरुओनी के ने बताया कि शुक्रवार की त्रासदी के बाद बचावकर्मियों को नाव के स्थान का पता लगाने में घंटों तक काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया में ऐसी घातक घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं.

नावों के अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण

जानकारी के मुताबिक, अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण अत्यधिक भीड़ और नावों के रखरखाव की कमी है, जो अक्सर ही सुरक्षा उपायों की अवहेलना करते हुए अधिक से अधिक यात्रियों को समायोजित करने के लिए स्थानीय स्तर पर बनाई जाती हैं. साथ ही अक्सर उपलब्धता या लागत की कमी के वजह से भी अधिकारी ऐसी यात्राओं पर जीवन जैकेट के इस्‍तेमाल को लागू करने में सक्षम नहीं होते है.

इसे भी पढें:-Pakistan Kurram violence: पाकिस्तान में आपस में भिड़े मुसलमान, दो लोगों की मौत

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version