Nigeria: पूर्वोत्तर नाइजीरिया में बोको हरम के आतंकियों ने बुधवार को हमला कर करीब 100 से अधिक लोगों की हत्या कर दी. स्थानीय निवासियों का दावा है कि आतंकियों ने बाजार, नमाजियों और लोगों के घरों में गोलीबारी की.
घरों में घुसकर उतारा मौत के घाट
वहीं, योबे पुलिस के प्रवक्ता डुंगस अब्दुल करीम ने कहा कि रविवार की शाम को मोटरसाइकिलों से करीब 50 से अधिक आतंकी योबे प्रांत के तारमुवा परिषद क्षेत्र में घुस गए, जिसके बाद उन्होंने काफी गोलीबारी की और फिर वहां के इमारतों को आग के हवाले कर दिया. योबे के उप गवर्नर इदी बार्डे गुबाना ने इस हमले में करीब 34 लोगों के मारे जाने का दावा किया है.
102 ग्रामीणों के मारे जाने की हुई पुष्टि
इसके अलावा, समुदाय के नेता जना उमर ने कहा कि उप गवर्नर ने हमले में मारे गए जिन 34 लोगों के बारे में बताया है, वो एक ही गांव के हैं. उन्होंने बताया कि अब तक हमले में करीब 102 ग्रामीणों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. वहीं, ज्यादातर लोगों को या तो अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही दफना दिया गया था या उनके शव दफनाने के लिए ले गए थे.
इसे भी पढें:-PM Modi Singapore Visit: लॉरेंस वोंग से पीएम मोदी ने की द्विपक्षीय वार्ता, बोले- हम भारत में बनाएंगे कई सिंगापुर…