नाइजीरिया में चरम पर बाढ़ का प्रकोप, अब तक 321 लोगों की हुई मौत; 7 लाख से अधिक घर छोड़ने को मजबूर

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nigeria flood: अफ्रीकी देश नाइजीरिया में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ का प्रकोप इस वक्‍त अपने चरम पर है. इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 321 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 740,000 से अधिक लोगों को अपने आसियानों को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है. घरों को छोड़ कर दूसरी सुरक्षित जगहों पर विस्थापित होना पड़ा है. देश के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ ने तबाही मचाई है.

बड़ी राष्ट्रीय आपदा

इसी बीच देश के दक्षिण-पूर्वी राज्य अनाम्ब्रा के गवर्नर चुक्वुमा सोलुडो ने उपराष्ट्रपति काशिम शेट्टीमा की अध्यक्षता में आयोजित मासिक राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की बैठक में भाग लिया. बैठक में हुई बातचीत के बारे में बताते हुए सोलुडो ने कहा कि देश बाढ़ की वजह से राष्ट्रीय आपातकाल का सामना कर रहा है. वहीं, अब तक की आई रिपोर्ट में इसे एक बड़ी राष्ट्रीय आपदा बताई जा रही है.

281,000 घर नष्ट या प्रभावित

उन्होंने आगे कहा कि देश में बारिश के कारण बड़े पैमाने पर विस्थापन, जान-माल की हानि, तथा घरों को नुकसान हुआ है. इस दौरान देश के 36 राज्‍यो में से 34 राज्‍य बाढ़ के प्रकोप को झेल रहें है. वहीं, 774 स्थानीय सरकार क्षेत्रों (एलजीए) में से 217 प्रभावित हुए हैं. देश में आए इस विनाशकारी बाढ़ ने कम से कम 740,743 लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर किया है. इसकी वजह से 281,000 घरों और 258,000 खेती योग्य भूमि नष्ट या प्रभावित हुई है.

इसे भी पढें:-Bangladesh: उपद्रवियों के निशाने पर शेख हसीना की गठबंधन पार्टी; केंद्रीय कार्यालय में तोड़फोड़ कर किया आग के हवाले

 

Latest News

Weather Update: देश में इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज, कड़ाके की ठंड के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

IMD Weather Forecast: इस साल देश के कई राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने वाली है, जिसे लेकर मौसम...

More Articles Like This

Exit mobile version