Nigeria gasoline tanker blast: नाइजीरिया में गैसोलीन के एक टैंकर में भीषण विस्फोट हो गया, जिससे करीब 70 लोगों की मौत होने की खबर है. टैंकर में अचानक इस विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, इस दौरान आग की लपटें कई मीटर उपर तक उठने लगी और आसमान में काले धुएं का बादल छा गया. ऐसे में मौके पर मौजूद अग्निशमन कर्मचारियों ने कई घटों की मेहनत के बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.
जानाकारी के मुताबिक, यह विस्फोट नाइजीरिया के उत्तर-मध्य हिस्से में एक गैसोलीन टैंकर में हुआ. नाइजीरिया की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी के मुताबिक यह विस्फोट शनिवार तड़के नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास हुआ, जब कुछ लोग जनरेटर का उपयोग करके एक टैंकर से दूसरे ट्रक में गैसोलीन स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे थे.
कैसे हुआ हादसा?
लोगों का मामना है कि गैस स्थानांतरण के दौरान लीकेज की वजह से यह हादसा हुआ होगा. हालांकि इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, जांच के पूरे होने के बाद ही इस विस्फोट को लेकर सही जानकारी दी जा सकेगी. वहीं, जिस वक्त ये घटना हुई, उस दौरान मौके पर काफी संख्या में मजदूर और अन्य कर्मचारी उसके आसपास ही खड़े थे, जिसके वजह से अधिकांश लोग इसकी चपेट में आ गए.
मौके पर बचाव अभियान जारी
वहीं, ‘नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी’के हुसैनी ईसा का कहना है कि हो सकता है कि ईंधन स्थानांतरण के वजह से विस्फोट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप गैसोलीन स्थानांतरित करने वालों और आसपास खड़े लोगों की मौत हो गई. हालांकि उन्होने ये भी बताया कि फिलहाल बचाव अभियान जारी है.
इसे भी पढें:-डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में नेशनल गार्ड के जवानों के कंधे पर होगी विशेष पटि्टयां, क्या है इसका उद्देश्य?