Penalty on Meta: इस देश की सरकार ने मेटा पर लगाया भारी जुर्माना, सुरक्षा से जुड़ा है मामला

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Penalty on Meta: नाइजिरिया की सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए मेटा पर करीब 22 करोड़ अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाने का फरमान जारी किया है. इस बात की घोषण नाइजिरीया की सरकार ने शुक्रवार को की. नाइजिरीया की सरकार का कहना है कि उसकी जांच में कंपनी को फेसबुक और व्हाट्सऐप से जुड़े देश के डेटा संरक्षण एवं उपभोक्ता अधिकार कानूनों का ‘‘कई बार’’ उल्लंघन करते पाया गया है. सरकार ने स्पष्ट कहा कि सुरक्षा के लिहाज से सरकार ने मेटा को फिट नहीं पाया गया है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं…

जानिए मामला

बता दें कि नाइजीरिया के संघीय प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता संरक्षण आयोग (एफसीसीपीसी) के एक बयान में उन पांच तरीकों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनके जरिये मेटा ने पश्चिम अफ्रीकी देश में डेटा कानूनों का उल्लंघन किया है. इसके बाद एफसीसीपीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदामु अब्दुल्लाही ने इस संबंध में एक बयान दिया. अपने बयान में उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद महत्वपूर्ण साक्ष्यों से संतुष्ट होकर और मेटा पक्षकारों को अपनी स्थिति स्पष्ट करने का हर अवसर प्रदान किए जाने के बाद आयोग ने अब अंतिम आदेश जारी कर दिया है तथा मेटा पक्षकारों पर जुर्माना लगाया है.

कंपनी ने किया सुरक्षा का हनन

नाइजिरीया की सरकार का कहना है कि मेटा कंपनी नागरिकों की निजता और राष्ट्रीय सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन कर रही थी. कंपनी द्वारा किए जा रहे उंल्लंघन का मामला सामने आने के बाद उस पर यह कार्रवाई की गई है. नाइजिरीया सरकार के इस फैसले को लेकर मेटा के प्रवक्ता ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बता दें कि एफसीसीपीसी ने मेटा पर 22 करोड़ अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया और कंपनी को स्थानीय कानूनों का पालन करने तथा नाइजीरियाई उपभोक्ताओं का ‘‘शोषण’’ बंद करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में बेकाबू हुए हालात, अबतक 133 मौतें; PM हसीना ने दिया गोली मारने का आदेश…

Latest News

गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

Ballia: भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो उसमें कार्यकर्ताओं का ही सबसे बड़ा योगदान है।...

More Articles Like This

Exit mobile version