Christmas Stampede in Nigeria: नाइजीरिया में क्रिसमस सेलीब्रेशन प्रोग्राम के दौरान बड़ा हादसा हो गया. क्रिसमस सेलिब्रेशन के दो प्रोग्राम में दान एवं खाद्य सामग्री बांटने के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने से अब तक 32 लोगों की जान चली है. रविवार को पुलिस ने रविवार इसकी जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, खाद्य सामग्री लेने के लिए अचानक भारी भीड़ जुट गई. इस दौरान भगदड़ मचने से कई लोग गिर गए. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई.
भगदड़ मचने से हुई लोगों की मौत
पुलिस के प्रवक्ता तोचुकु इकेंगा ने कहा कि पहली घटना दक्षिण-पूर्वी अनम्ब्रा राज्य के ओकिजा शहर में हुई. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हुई है. क्रिसमस के मौके पर ओकिजा में एक परोपकारी व्यक्ति ने भोजन वितरण का आयोजन किया था. इस दौरान भीड़ में भगदड़ मच गई. वहीं दूसरी घटना राजधानी अबुजा में एक गिरजाघर का है, जहां भोजन और कपड़ों के वितरण के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यहां भी भगदड़ मचने से दस लोगों की मौत हो गई है.
जर्मनी में 5 लोगों की मौत
बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को जर्मनी में भी क्रिसमस सेलिब्रेशन कार्यक्रम में एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 भारतीय सहित 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें :- फिनलैंड के दूतावास में ‘ऑल आई वांट टू क्रिसमस’ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर