Nigeria: नाइजीरिया के उत्तरपूर्वी बोर्नो राज्य में सेना ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर 76 इस्लामी आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. नाइजीरियाई सेना के प्रवक्ता एडवर्ड बुबा ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. बुबा ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में ऑपरेशन 7 से 13 जनवरी के बीच चलाया गया. इस दौरान सेना ने 72 संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है. साथ ही आतंकवादियों द्वारा अपहृत 8 बंधकों को मुक्त कराया है.
किसानों की हत्या के बाद सेना का एक्शन
हालांकि सेना प्रवक्ता बूबा ने चरमपंथियों की संबद्धता के बारे में विवरण नहीं दिया. लेकिन यह अभियान बोको हराम समूह के उन क्षेत्रों में चलाया गया, जो इस्लामिक स्टेट ग्रुप के प्रति वफादार है. बूबा ने यह भी नहीं बताया कि इस अभियान के दौरान कोई नाइजीरियाई सैनिक मारा गया या नहीं. नाइजीरियाई सेना ने यह घोषणा तब की है जब कुछ दिन पहले बोर्नो राज्य के एक अन्य हिस्से में संदिग्ध बोको हराम आतंकवादियों ने 40 किसानों की हत्या कर दी थी.
बोको हराम एक चरम पंथी समूह
बता दें कि बोका हराम एक चरमपंथी समूह है. इन्हें नाइजीरिया के घरेलू जिहादियों के रूप में देखा जाता है. बोको हराम ग्रुप ने इस्लामी कानून के अपने कट्टरपंथी संस्करण को लागू करने और पश्चिमी शिक्षा के खिलाफ युद्ध के लिए साल 2009 में हथियार उठाए थे.
यह उग्रवाद के साथ अफ्रीका का सबसे लंबा संघर्ष बन चुका है, नाइजीरिया के उत्तरी पड़ोसियों तक फैल गया है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, पूर्वोत्तर क्षेत्र में करीब 35 हजार नागरिक मारे गए हैं और 2 मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. साल 2014 में बोर्नो के चिबोक गांव में बोको हराम ने 276 स्कूली लड़कियों का अपहरण कर लिया था. इस अपहरण ने दुनिया का ध्यान खींचा, जो संघर्ष का केंद्र था.
आम है अपहरण की घटना
बता दें कि नाइजीरिया के उत्तर-पूर्व में अपहरण एक आम घटना बन चुकी है. यहां दर्जनों सशस्त्र समूह गांवों और प्रमुख सड़कों पर हमले करने के लिए क्षेत्र की सीमित सुरक्षा उपस्थिति का फायदा उठाते हैं. कई पीड़ितों को फिरौती के भुगतान के बाद ही मुक्त करते हैं. कई बार फिरौती की धनराशि हजारों डॉलर में होती है.
ये भी पढ़ें :- अमेरिका में भारतवंशी युवक को 8 साल की सजा, व्हाइट हाउस पर की थी हमले की कोशिश