Nigeria Road Accident: नाइजीरिया में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां दक्षिण-पश्चिमी स्टेट ओयो में कई वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है. फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, संघीय सड़क सुरक्षा बल के प्रवक्ता मायोवा ओडेवो ने बताया कि राज्य के अमुलोको क्षेत्र में सोमवार को दो भारी ट्रकों, दो तिपहिया वाहनों और एक मिनी बस के बीच टक्कर हो गई. इसके कारण यातायात बाधित हो गया. उन्होंने अनुमान लगाया कि शायद एक ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और दूसरे वाहनों से जा टकराया. इस हादसे के बाद चश्मदीदों और राहगीरों ने पांच घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
हादसे में 40 लोगों की मौत
बता दें कि नाइजीरिया में अक्सर ही घातक सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिनका कारण अक्सर अधिक भार, खराब सड़क की स्थिति और लापरवाही से वाहन चलाना होता है. अभी हाल ही में एक सड़क हादसे में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
इसे भी पढें:-इजरायली हमलों के बाद पहली बार सामने आया संरा सुरक्षा परिषद का बयान, शांति सैनिकों के लिए जताई ‘गंभीर चिंता’