नाइजीरिया में भीड़ ने 16 लोगों को उतार मौत के घाट, सिर और कंधे पर टायर रखकर लगा दी आग

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nigeria violence: अफ्रीकी देश नाइजीरिया के दक्षिणी हिस्से में भीड़ ने 16 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. अधिकारियों के मुताबिक, भीड़ ने यह कदम किडनैपर होने के शक में उठाया. इस दौरान पीड़ितों में से कुछ के कंधों और सिर पर टायर रखकर आग लगा दी गई, जिनसे उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, घटना में मारे गए लोग देश के उत्तरी हिस्से से थे और उन्हें एडो राज्य के उरोमी इलाके में स्थानीय सुरक्षाकर्मियों ने रोका था. वहीं, एडो पुलिस के प्रवक्ता मूसा यामू ने बताया कि मृतकों की गाड़ी की तलाशी के दौरान अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर बनाए गए हथियार मिले थे, जिसके कारण भीड़ ने उन्‍हें किडनैपर समझ लिया और उन पर हमला बोल दिया.

नाइजीरिया में बढ़े हिंसा के मामले

वहीं, सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियों भी शेयर किया गया है, जिसमें पीड़ितों के साथ जमकर बर्बरता होते हुए देखा गया और फिर उन्हें घिसे-पिटे टायरों की आग में झोंक दिया गया.

दरअसल, बीते एक दशक में नाइजिरियां में भीड़ द्वारा की जाने वाली हिंसा में वृद्धि देखने को मिली है. एमनेस्टी इंटरनेशनल की 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, जहां देश के दक्षिणी हिस्से में हमले अक्सर चोरी और जादू-टोने के आरोपों से जुड़े होते हैं, वहीं उत्तर में कथित ईशनिंदा को लेकर लिंचिंग होती है.

14 संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस के प्रवक्ता मूसा यामू ने बताया कि गुरुवार को हुए हमले में पीड़ितों के ग्रुप से 10 लोगों को बचा लिया गया. इसके अलावा, दो लोगों को घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस मामले में 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.

बख्‍शे नहीं जाएंगे आरोपी

वहीं, घटनास्थल का दौरा करने के बाद एडो राज्य के गवर्नर मंडे ओकेपेभोलो ने कहा कि अपराधियों को कानून के प्रकोप का सामना करना पड़ेगा और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, गवर्नर के प्रतिनिधि सोलोमन ओसागले ने एक बयान में कहा, ‘किसी को भी किसी दूसरे व्यक्ति की जान लेने का अधिकार नहीं है.’

इसे भी पढें:- Myanmar-Thailand Earthquake: भारी तबाही के बाद Elon Musk ने बढ़ाया मदद का हाथ, स्टारलिंक किट की पेशकश की

Latest News

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान नोबल प्राइज के लिए नामित

Pakistan Former PM Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए उनके योगदान...

More Articles Like This