Nirav Modi PNB घोटाला: भगोड़े नीरव मोदी पर ED का बड़ा एक्शन, 29 करोड़ की संपत्ति जब्त

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nirav Modi News: प्रवर्तन निदेशालय (ED), मुंबई जोनल कार्यालय ने आज बुधवार को पंजाब नैशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में भगोड़े नीरव मोदी पर बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने पीएनबी बैंक घोटाले के मामले में भगोड़े नीरव मोदी की 29.75 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति जब्त की है.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, 6498 करोड़ रुपए के पीएनबी बैंक फ्रॉड मामले में ईडी ने सीबीआई की एफआईआर पर ECIR दर्ज कर जांच शुरू की थी. जांच के दौरान ईडी को नीरव मोदी और उसकी ग्रुप ऑफ कंपनी की करोड़ों की कीमत की जमीन और बैंक एकाउंट का पता चला था. जिसे आज ईडी की टीम ने जब्त कर लिया है. इससे पहले भी अब तक ईडी नीरव मोदी और उससे जुड़ी 2596 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति को अटैच कर चुकी है.

बता दें कि ईडी ने पीएनबी बैंक धोखाधड़ी के मामले में भारतीय दंड संहिता 1860 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धाराओं के तहत सीबीआई, बीएस और एफसी शाखा, मुंबई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है.

जानकारी के मुताबिक, नीरव मोदी और उनकी कंपनियों के भारत में पड़े 29.75 करोड़ रुपये की पहचान भूमि और भवन और बैंक खातों में पड़ी राशि के रूप में की गई, जिन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जब्त किये गये हैं.

नीरव मोदी की प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू

फिलहाल नीरव मोदी ब्रिटेन की जेल में बंद है और आगे की जांच जारी है. नीरव मोदी ने यूके कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया था. यूके कोर्ट ने सातवीं बार उसकी जमानत खारिज कर दी थी. जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार की ओर से यह कोशिश की जा रही है कि नीरव मोदी को भारत प्रर्त्यपण किया जाए, ताकि घोटालों के लिए उसके खिलाफ भारतीय कानून के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा सके. इस मामले में भारत सरकार ने ब्रिटेन सरकार से प्रर्त्यपण के लिए अपील भी की थी.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This