UN में नीति आयोग का दावा; सार्वजनिक सेवा हो या डिजिटलीकरण, भारत हर क्षेत्र में समाधान की कुंजी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

 UN News: संयुक्त राष्ट्र में नीति आयोग ने दुनिया की समस्याओं के समाधान में काम आ रहे भारत और उसकी नीतियों को दुनिया के समक्ष पेश किया है. यूएन में नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष सुमन बेरी ने भारत को वैश्विक समस्‍याओं के समाधान की कुंजी बताया है. सुमन बेरी ने कहा कि भारत सार्वजनिक सेवा और डिजिटलीकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाधान की एक कुंजी साबित हो रहा है. बता दें कि सुमन बेरी सतत विकास उच्च स्तरीय राजनीतिक फोरम (HLPF) में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए न्यूयॉर्क में थे, जो आर्थिक और सामाजिक परिषद के तत्वावधान में 8 जुलाई से 17 जुलाई तक यूएन मुख्यालय में आयोजित किया गया.

वैश्विक समुदाय की अपनी वंचित आबादी के प्रति अहम जिम्‍मेदारी

सुमन बेरी ने कहा कि जी-20 समिट की अध्यक्षता के दौरान भारत ने सतत विकास लक्ष्यों को केन्द्र में रखकर स्वीकार किया है कि यह वैश्विक समुदाय की अपनी वंचित आबादी के प्रति एक अहम जिम्मेदारी है. उन्‍होंने कहा कि भारत विभिन्न क्षेत्रों में समाधान की कुंजी साबित हो रहा है, चाहे वह डिजिटलीकरण हो, सार्वजनिक सेवा हो, यहां तक ​​कि बहुराष्ट्रीय निगमों और तथाकथित वैश्विक केंद्रों के लिए भी.’’

पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

बेरी ने कहा कि मैं वास्तव में एसडीजी को सरकारों द्वारा उनकी आबादी के प्रति प्रतिबद्धता के तौर पर देखता हूं. 21वीं सदी में, यह एक तरह से सभ्य जीवन के प्रति प्रतिबद्धता है. वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण के बारे में पूछे गए सवालों के जबाव में उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि आने वाले 25 साल में एक जगह ध्यान केंद्रित करके कितना कुछ हासिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :- यूएई में शुरू होगा अनोखा प्रोजेक्ट, पेड़ से शहद निकालने की तैयारी

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This