Luxury Cruise Norovirus Outbreak: इंग्लैंड से पूर्वी कैरिबियन जा रहे एक लग्जरी क्रूज शिप पर नोरोवायरस का प्रकोप फैल गया है. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, नोरोवायरस के प्रकोप के वजह से एक लग्जरी क्रूज जहाज पर सवार 200 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य बीमार पड़ गए हैं. सीडीसी के अनुसार, 224 यात्री और 17 चालक दल के सदस्य वायरस के चपेट में आए हैं. जहाज पर 2,538 यात्री और 1,232 चालक दल के सदस्य सवार हैं. वायरस के प्रमुख लक्षणों में उल्टी और दस्त शामिल हैं.
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि क्यूनार्ड लाइन्स का क्वीन मैरी 2 नाम का यह क्रूज शिप इंग्लैंड से पूर्वी कैरिबियन जा रहा था. क्रूज मैपर नाम की एक ट्रैकिंग साइट के मुताबिक, वायरस के प्रकोप की सूचना 18 मार्च को मिली, जब क्रूज न्यूयॉर्क में ठहरा था.
यात्रियों पर रखी जा रही है निगरानी
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को एक बयान में, क्यूनार्ड ने कहा कि जहाज की अच्छी तरह से सफाई की गई है, और यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. क्यूनार्ड के बयान में कहा गया कि, “हमारे चालक दल की त्वरित प्रतिक्रिया और अतिरिक्त उपायों के वजह से, हम पहले से ही रिपोर्ट किए गए मामलों में कमी देख रहे हैं.” सीडीसी के मुताबिक, क्रूज लाइनर ने सफाई और डिसइंफेक्शन प्रोसीजर को बढ़ा दिया है, बीमार यात्रियों और चालक दल को अलग कर दिया है, परीक्षण के लिए सैंपल भी लिए गए हैं.
कहां है क्रूज
वर्तमान में क्वीन मैरी 2 क्रूज उत्तर पश्चिमी अटलांटिक महासागर में है. क्रूज ने 15 मार्च को न्यूयॉर्क में अपना पहला पड़ाव बनाया था, जिस दौरान नोरोवायरस के प्रकोप की सूचना मिली थी. क्रूज मैपर से पता चलता है कि यह सेंट लूसिया द्वीप, बारबाडोस और डोमिनिका समेत अन्य स्थानों पर भी रुका है.
क्या है नोरोवायरस?
नोरोवायरस एक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधी बीमारी है, जिससे उल्टी और दस्त होता है और यह तेजी से फैसला है. सीडीसी के अनुसार, इसे “पेट फ्लू” या “पेट बग” भी कहते हैं. यह तीव्र गैस्ट्रोएंटेराइटिस का वजह बनता है. किसी भी उम्र के लोग इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. यह दूषित भोजन या पेय पदार्थ खाने या पीने और दूषित सतहों को छूने, किसी के साथ सीधे संपर्क से फैलता है. इलाज मिलने के बाद इससे पीडि़त लोग दो से तीन दिनों में बेहतर महसूस कर सकते हैं.
ऐसे करें बचाव
नोरोवायरस से बचाव के लिए, व्यक्ति को बार-बार हाथ धोने चाहिए. फलों और सब्जियों को धोना चाहिए तथा अच्छी तरह पकाकर खाना चाहिए. दूषित सतहों को साफ और कीटाणुरहित करना चाहिए, कपड़ों को गर्म पानी में धोना चाहिए और बेहतर महसूस होने के बाद दो दिनों तक घर पर ही रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें :- पुंछ में पाकिस्तानी सैनिकों ने की गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब