North Korea Balloons : नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर और तानाशाह किम जोंग उन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसने एक बार फिर से साउथ कोरिया पर कचरों से गुब्बारे को छोड़ा है. ऐसे में दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया ने रविवार को फिर से कचरा ले जाने वाले गुब्बारे उड़ाना शुरू कर दिए है इसके विरोध में अब तेजी से सीमा पर लाउडस्पीकर के साथ प्रचार कर इसका जवाब दिया जाएगा.
साउथ कोरिया ने रविवार को कहा कि वह उत्तर कोरिया के साथ तनावपूर्ण सीमा पर अपने प्योंगयांग विरोधी प्रचार प्रसारण को बढ़ा रहा है. उसने उत्तर कोरिया के बार-बार गुब्बारे उड़ाने के जवाब में सीमा पार से प्योंगयांग विरोधी दुष्प्रचार प्रसारण शुरू कर दिया था. ऐसे में एक बार फिर से उत्तर कोरिया ने रविवार को कचरा भरे गुब्बारे उड़ाए है.
लाउडस्पीकर से मचाया जाएगा शोर
दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने उत्तर कोरिया के गुब्बारे छोड़े जाने निंदा की है, उन्होंने उत्तर कोरिया के इस हरकत को शर्मनाक बताते हुए कहा कि गुब्बारे सीमा पार कर दक्षिण कोरियाई राजधानी सियोल के उत्तर में उड़ रहे थे. उत्तर कोरिया के इस हरकत को लेकर हमने कई बार चेतावनी दी थी, लेकिन उसपर कोई प्रभाव नहीं है.
ऐसे में हमारी सेना अब सभी मोर्चों पर लाउडस्पीकर प्रसारण करेगी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को जमीन पर गिरती हुई चीजों को लेकर आगाह भी किया है. दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया की कार्रवाई के घातक नतीजे हो सकते हैं, जिसकी पूरी जिम्मेदारी वहां की सरकार की होगी.
2 हजार से अधिक गुब्बारों में भेजा कचरा
बता दें कि मई से लेकर अब तक उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की तरफ करीब 2,000 से भी अधिक गुब्बारे छोड़े हैं, जिनमें रद्दी कागज, कपड़े के टुकड़े, सिगरेट के टुकड़े और गोबर भरे पाए गए. मई के अंत में कपड़े, सिगरेट के टुकड़े, बेकार बैटरी और खाद से भरे गुब्बारे भेजे गए थे.
इसे भी पढ़ें:-अमेरिकी इतिहास की पहली राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी कमला हैरिस, भारतीय मूल के तीन अमेरिकी सांसदों ने किया समर्थन