North Korea: इस वक्त उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से दक्षिण कोरिया को एक शत्रु राष्ट्र के रूप में मानने को कहा है. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कह दिया है कि यदि दक्षिण कोरिया उनकी संप्रभुता का उल्लंघन करता है तो उस पर हमला करने में कोई संकोच नहीं किया जाएगा.
सेना मुख्यालय में किम जोंग की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अभी हाल ही में उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को एक ‘‘शत्रु राष्ट्र’’ के रूप में परिभाषित करने के लिए अपने संविधान को संशोधन किया है.
बढ़ रहा है झड़प का खतरा
वहीं, इससे पहले उत्तर कोरिया ने उन सड़कों और पुलों को भी ध्वस्त कर दिया है, जिसका वो लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे थें. इसके अलावा ये सड़के कभी उत्तर कोरिया केो दक्षिण कोरिया से जोड़ती थी. नार्थ कोरिया का यह कदम उस आह्वान के अनुरूप है जिसमें उन्होंने दक्षिण कोरिया के साथ मेल-मिलाप के संबंध को त्यागने पर जोर दिया था.
बढ़ रहा संभावित झड़पों का खतरा
वहीं, जानकारों का मानना है कि उत्तर कोरिया के इस कदम से सीमावर्ती क्षेत्रों में संभावित झड़पों का खतरा बढ़ रहा है, जबकि उत्तर कोरिया के लिए अमेरिकी और दक्षिण कोरिया की मजबूत सेनाओं के सामने बड़े पैमाने पर हमले के बारे में सोचना काफी हद तक संभव नहीं है.
इसे भी पढें:-मलावी में राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने की भारतीय प्रवासियों से मुलाकात, बोलीं- ‘भारत आपसी विश्वास, समानता और…’