North Korea: उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की बहन ने देश की परमाणु नीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. किम यो जोंग ने उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार मुक्त बनाने संबंधी संकल्प को लेकर अमेरिका और एशियाई सहयोगियों पर निशाना साधा है. सुप्रीम लीडर की बहन ने इसे एक ‘सपना’ बताया है.
किम यो जोंग ने कहा…
किम यो जोंग ने कहा कि परमाणु हथियारों का विस्तार और संरक्षण नार्थ कोरिया के संविधान में शामिल है. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार मुक्त बनाने संबंधी कोई भी बाहरी चर्चा एक बेहद शत्रुतापूर्ण कृत्य और देश की संप्रभुता को नकारने के समान है.
उत्तर कोरिया बनाएगा परमाणु हथियार
सरकारी मीडिया में प्रकाशित व प्रसारित बयान में किम यो जोंग ने कहा, “यदि अमेरिका और उसके साथी परमाणु निरस्त्रीकरण पर जोर देते रहेंगे तो इससे नार्थ कोरिया को ही फायदा होगा. आत्मरक्षा के लिए उत्तर कोरिया सबसे मजबूत परमाणु हथियार का निर्माण करेगा.” यो जोंग ने कहा कि उत्तर कोरिया की परमाणु हथियार स्थिति को किसी भी भौतिक शक्ति या चालाकी से कभी भी पलटा नहीं जा सकता है.
इस वजह से किम यो जोंग ने दी प्रतिक्रिया
दरअसल, पिछले हफ्ते अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के शीर्ष राजनयिकों की बैठक में उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया था. इसी को लेकर सुप्रीम लीडर किम यो जोंग ने यह प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ बढ़े अपराध, एक और युवक की हत्या