North Korea: उत्तर कोरिया लगातार अपने सैन्य शक्ति का विस्तार कर रहा है. यहां के राष्ट्रपति किम जोंग उन ने एक बार फिर देश की परमाणु शक्ति को बढ़ाने पर जोर दिया है. ऐसे में नार्थ कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया.
किम जोंग उन ने जताई खुशी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने देश की न्यूक्लियर पावर को और मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया है. इसके लिए एक नई ऑटोनोमस नेविगेशन सिस्टम के सटीक होने और विश्वसनीयता का आंकलन करने के मिशन पर पूर्वी सागर यानी जापान सागर में इसका सफल परीक्षण किया गया. राष्ट्रपति किम जोंग उन ने मिसाइल परीक्षण को लेकर खुशी जताई है.
न्यूक्लियर पावर और मजबूत करने का दिया आदेश
राज्य की मीडिया KCNA ने शनिवार को कहा कि नार्थ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन ने देश की परमाणु शक्ति को और अधिक मजबूत करने के लिए ज्यादा उत्पादन का आदेश दिया. KCNA ने कहा कि शुक्रवार को एक हथियार कारखाने का दौरा करते समय किम ने न्यूक्लियर पावर और मजबूत करने को कहा. इस दौरान किम ने कहा कि यहां की परमाणु शक्ति से दुश्मन डर जाएगा. इस दौरान बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण भी हुआ.
दक्षिण कोरिया ने भी दी जानकारी
शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के सरकार ने भी मिसाइल दागने की जानकारी दी. दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया ने कम दूरी की कई संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. सियोल ने मिसाइल परीक्षण की इस घटना को नार्थ कोरिया के पूर्वी वॉनसन क्षेत्र से लगे तट पर पानी में कई उड़ने वाली वस्तुएं, जिन्हें छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें माना जाता है, के तौर पर बताया.
सियोल में दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि मिसाइलों ने करीब 300 किलोमीटर (186 मील) की दूरी तय की है. साथ ही उन्होंने वाशिंगटन और टोक्यो के साथ इस परीक्षण की जानकारी शेयर की.
किम जोंग उन ने फिर दे डाली धमकी
जिस दिन मिसाइल का परीक्षण किया गया उसी दिन किम जोंग ने एक सैन्य उत्पादन केंद्र का निरीक्षण किया. यहां किम जोंग ने परमाणु बल को और अधिक तेजी से मजबूत करने का आह्वान किया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग ने कहा कि बिना रुके और हिचकिचाहट के परमाणु शक्ति को और मजबूत किया जाए. दुश्मन तभी डरेंगे और आग से खेलने की हिम्मत नहीं करेंगे, जब वे हमारे राज्य की परमाणु युद्ध की स्थिति देखेंगे. वहीं, वाशिंगटन और सियोल ने नार्थ कोरिया पर रूस को हथियार भेजने का आरोप लगाया है. इनके मुताबिक उत्तर कोरिया संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा है.
ये भी पढ़ें :- Kyrgyzstan Violence News: किर्गिस्तान में विदेशी स्टूडेंट के खिलाफ रोष, 4 पाकिस्तानी छात्रों की हत्या; एडवायजरी जारी