‘टाला नहीं जा सकता टकराव…परमाणु कवच को मजबूत करना जरूरी…’,किम जोंग उन ने न्यूक्लियर साइट से किया बड़ा ऐलान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

North Korea: उत्तर कोरिया के तानशाह किम जोंग उन ने एक परमाणु सामग्री उत्पादन केंद्र और एक परमाणु हथियार संस्थान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्‍होंने हथियार-ग्रेड परमाणु सामग्री के उत्पादन के लिए मुख्य प्रक्रियाओं की समीक्षा की और मौजूदा उत्पादन स्थिति के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्‍होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सबसे क्रूर दुश्मन देशों के साथ टकराव टाला नहीं जा सकता है और इसके लिए परमाणु कवच को मजबूत करना जरूरी है.

नहीं टाला जा सकता टकराव’

कोरियाई मीडिया के मुताबिक, किम जोंग उन ने कहा है कि उत्तर कोरिया का सबसे क्रूर शत्रु देशों के साथ दीर्घकालिक टकराव टाला नहीं जा सकता है. देश की सुरक्षा स्थिति, अपनी संप्रभुता, हितों और विकास की गारंटी के लिए परमाणु कवच को लगातार मजबूत करना जरूरी है. दरअसल, उत्तर कोरिया के सामने शत्रुतापूर्ण ताकतों की चुनौतियां और अधिक स्पष्ट होती जा रही हैं. ऐसे में किम जोंग का दावा है कि देश की परमाणु ताकत दिन-प्रतिदिन मजबूत होती जा रही हैं.

शक्ति के बल पर शांति-सुरक्षा की गारंटी देना ही संघर्ष का तरीका’

कोरियाई तानाशाह ने कहा कि शक्ति के बल पर शांति और सुरक्षा की गारंटी देना ही हमारा संघर्ष का तरीका और विकल्प है. कोरिया के ए‍क समाचार एजेंसी ने केसीएनए के हवाले से बताया कि उन्होंने हथियार-ग्रेड परमाणु सामग्री के उत्पादन की योजना को पूरा करने का आदेश दिया.

हालांकि उन्‍होंने ये नहीं बताया कि किम ने किस परमाणु-सामग्री उत्पादन केंद्र का दौरा किया, लेकिन तस्वीरों से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वही साइट हो सकती है, जिसका उन्होंने पिछले साल सितंबर में निरीक्षण किया था. जबकि कुछ पर्यवेक्षक यह भी संभावना जताते हैं कि इस बार किम द्वारा दौरा किया गया उत्पादन आधार एक अलग परिसर हो सकता है.

इसे भी पढें:-जॉर्ज सोरोस के बेटे ने की मोहम्मद यूनुस की तारिफ, बताया ‘मानवाधिकारों का चैपिंयन’

Latest News

UAE ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में निवेश करने की जताई इच्छा, कहा- अलगाव कभी समाधान नहीं…

UAE India Relation: भारत सरकार द्वारा देश में हाल ही में नया वक्फ कानून बनाया गया है, जिसका कुछ...

More Articles Like This