South Korea का बड़ा दावा, नॉर्थ कोरिया ने पूर्वी समुद्र की ओर दागीं एक के बाद एक कई बैलिस्टिक मिसाइलें

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

North Korea: उत्तर कोरिया ने मंगलवार को समुद्र की ओर एक के बाद एक कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर सनसनी मचा दी है. इसकी जानकारी देते हुए साउथ कोरिया की सेना ने कहा कि नार्थ कोरिया ने पूर्वी समुद्र की ओर कम दूरी की एक के बाद एक कई बैलिस्टिक मिसाइल दागीं. हालांकि यह साफतौर पर नहीं बताया गया कि उत्‍तर कोरिया की ओर से कितनी मिसाइलें दागी गई है.

हालांकि इस मामले को लेकर जापान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मिसाइलें पहले ही समुद्र में गिर चुकी हैं और अब इनसे किसी भी प्रकार क कोई नुकसान की खबर नहीं है. वहीं, हाल ही में तानाशाह किम जोंग उन की निगरानी में उत्‍तर कोरिया ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल या ICBM का परीक्षण किया था.

नॉर्थ कोरिया ने की थी ICBM की टेस्टिंग

बताया जा रहा है कि यह मिसाइल नॉर्थ कोरिया की ओर से अब तक टेस्ट किए गए किसी भी अन्य हथियार की अपेक्षा में ज्यादा ऊंचाई पर उड़ी और देर तक हवा में रही. ऐसे में उत्तर कोरिया का दावा है कि इस मिसाइल के माध्‍यम से अमेरिका की मुख्य भूमि को निशाना बनाया जा सकता है.

किम जोंग उन ने वैज्ञानिको को किया धन्‍यवाद

वहीं, इससे पहले बीते शुक्रवार को नार्थ कोरिया की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने इस मिसाइल की पहचान ‘ह्वासोंग-19’ ICBM के रूप में की. साथ ही इसे ‘दुनिया की सबसे मजबूत रणनीतिक मिसाइल’ करार दिया था. KCNA ने बताया कि देश के नेता किम जोंग उन ने मिसाइल टेस्ट को देखा और उत्तर कोरिया की ‘अद्वितीय रणनीतिक परमाणु हमले की क्षमता’ का प्रदर्शन करने के लिए वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया.

इसे भी पढें:-इजरायल के साथ तनाव के बीच ईरान की रूस से बढ़ रही नजदीकियां, सैटलाइट लॉन्च कर दुनिया की बढ़ाई टेंशन!

 

Latest News

पाकिस्तानः इमरान की पार्टी का विरोध-प्रदर्शन शुरू, कई ट्रेनें रद्द, इंटरनेट बंद

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थन पूरे देश में अपना विरोध जताने में जुटे हैं. इसको...

More Articles Like This