North Korea: उत्तर कोरिया लगातार अपने मिसाइल कार्यक्रमों को आगे बढ़ा रहा है. ऐसे में न तो उसे किसी प्रतिबंध का डर है और न ही किसी के साथ युद्ध का खौफ. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अपने इसी कार्यक्रम के तहत सोमवार को पूर्वी सागर में बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की, जो उसके बढ़ते हथियार परीक्षण को जारी रखता है.
उत्तर कोरिया द्वारा किए गए इस मिसाइल प्रक्षेपण की दक्षिण कोरियाई ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने पुष्टि की. हालांकि इस दौरान उन्होंने इसके संख्या या अन्य कोई जानकारी विस्तार से नहीं दी.
दक्षिण कोरिया के दौरे पर अमेरिकी रक्षामंत्री
तानाशाह ने ये मिसाइल प्रक्षेपण उस वक्त किया जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन दक्षिण कोरिया की यात्रा पर सियोल में मौजूद थें. इस समय वो उत्तर कोरियाई परमाणु खतरे और अन्य विषयों पर चर्चा के लिए दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल
दक्षिण कोरिया की सेना के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने साल 2025 में भी अपनी हथियार परीक्षण गतिविधियों को जारी रखते हुए सोमवार को कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच समुद्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिसका निशाना 1,100 किलोमीटर दूर तक था.
दक्षिण कोरिया ने की तानाशाह की निंदा
वहीं, दक्षिण कोरिया के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने कहा कि मिसाइल को उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के पास के इलाके से दागा गया. हालांकि प्रक्षेपण की तैयारियों का अमेरिका तथा दक्षिण कोरियाई सेनाओं ने पहले ही पता लगा लिया था. ऐसे में दक्षिण कोरिया ने तानाशाह के इस प्रक्षेपण की निंदा करते हुए इसे उकसावे की गतिविधि करार दिया, जो कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है.
सैन्य अधिकारी ने आगे बताया कि सेना संभावित अतिरिक्त प्रक्षेपणों की तैयारी में अपनी निगरानी और रक्षा क्षमता को मजबूत करने में जुटी हुई है. वहीं, मिसाइल को लेकर अमेरिका जापान के साथ जानकारियों को भी साझा कर रही है.
इसे भी पढें:-यात्री बस पर हुआ हमला या फिर… BLA ने जारी की आत्मघाती हमलावर की फोटो, कहा- हमने पाक के 47 सैनिकों को किया ढेर