North Korea: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का मिसाइल प्रेम जगजाहिर है. दुनिया को अपनी ताकत दिखाने के लिए आए दिन वो मिसाइलों का परीक्षण करवाते रहते हैं. एक बार फिर उत्तर कोरिया अपने हथियारों की टेस्टिंग करने में लगा है. खास बात है कि इन हथियारों का परीक्षण का निरीक्षण खुद किम जोंग उन ने किया है. बुधवार को उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने बताया कि सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने उन्नत 240 मिमी रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के परीक्षण का खुद निरीक्षण किया. कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) के मुताबिक, निरीक्षण टेस्टिंग के दौरान सिस्टम ने गतिशीलता और स्ट्राइक की सटीकता में अपनी श्रेष्ठता साबित की है.
रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का परीक्षण
तानाशाह किम जोंग उन के इस परीक्षण से अमेरिका और दक्षिण कोरिया की टेंशन बड़ा दी है. बयान में कहा गया है कि रॉकेट लॉन्चर को टेक्निकल तौर पर इसकी गतिशीलता और केंद्रित फायरिंग क्षमता में अपडेट किया गया है. अपडेट वर्जन में नया गाइडेड सिस्टम, बेहतर कंट्रोल और बढ़ी हुई विनाशकारी शक्ति शामिल है. यह विकास तब हुआ है, नॉर्थ कोरिया की ओर से अपनी सेना को नए 240 मिमी मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम से लैस करने के इरादे का ऐलान किया गया था. जानकारी के मुताबिक, यह दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पर हमला करने में सक्षम हैं.
आत्मघाती ड्रोन का भी किया परीक्षण
बता दें कि फरवरी में नॉर्थ कोरिया ने दावा किया था कि इन अपडेट से उसकी रक्षा क्षमताओं में इजाफा होगा. मई में उसने ऐलान किया कि अपडेट लॉन्चर को 2024 से 2026 तक सेना की यूनिट में तैनात किया जाएगा. बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में ही किम जोंग उन ने नए सुसाइड ड्रोन के परीक्षण भी निगरानी किया और शोधकर्ताओं से ड्रोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जोड़ने को कहा. ये ड्रोन विस्फोटक से भरे होंगे. मंजिल की खोज करते समय यह हवा में रह सकते हैं. जब टारगेट मिल जाएगा तो वह उस पर क्रैश हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान ने चीनी सेना के जनरल को दिया ये सम्मान, कियाओमिंग ने PM शहबाज से की मुलाकात