उत्तर कोरिया ने किया विस्फोटक ड्रोन का परीक्षण, दक्षिण कोरिया की बड़ी टेंशन

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

North Korea: उत्तर कोरिया ने लक्ष्यों पर सटीक हमला करने के लिए डिजाइन किए गए विस्फोटक ड्रोन का परीक्षण किया है. इसके साथ ही उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने इन हथियारों के बड़े पैमाने पर प्रोडक्‍शन में तेजी लाने का आह्वान किया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को सरकारी मीडिया ने दी. उत्‍तर कारिया ने यह परीक्षण ऐसे समय में किया है जब अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान निकटवर्ती अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में उन्नत लड़ाकू जेट विमानों और एक अमेरिकी विमानवाहक पोत के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास में लगे हैं.

पहले भी हो चुके हैं परीक्षण

उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने कुछ तस्वीरें प्रकाशित की हैं जिनमें किम जोंग कम से कम दो अलग-अलग तरह के मानव रहित हवाई वाहनों के पास अधिकारियों से बात करते दिख रहे हैं. इनमें ‘एक्स’-आकार की पूंछ और पंख वाले यान शामिल हैं जो उन ड्रोन की तरह दिखाई देते हैं. जिनका उत्‍तर कोरिया ने अगस्त में उस समय खुलासा किया था जब किम जोग ने विस्फोट करने वाले ड्रोन के एक और प्रदर्शन का जायजा लिया था.

ड्रोन ने लक्ष्यों पर किया सटीक प्रहार

केसीएनए ने बताया कि विस्‍फोटक ड्रोन ने कई मार्गों से उड़ान भरी और लक्ष्यों पर सटीक हमला किया. इसके चित्रों में ऐसा लगता रहा था कि ड्रोन से बीएमडब्ल्यू सेडान और टैंकों के पुराने मॉडल को टारगेट किया गया. किम जोंग ने हथियार विकसित करने की प्रक्रिया पर संतोष जताई और जल्द से जल्द एक श्रृंखला उत्पादन प्रणाली बनाने और बड़े पैमाने पर उत्पादन करने की बात कही. उत्‍तर कोरिया सुप्रीमों ने बताया कि कैसे ड्रोन आधुनिक युद्ध में अहम होते जा रहे हैं. केसीएनए ने किम जोंग के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि कई सैन्य गतिविधियों के लिए ड्रोन कम लागत पर बनाना आसान है.

ये भी पढ़ें :- Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने उठाया बड़ा कदम

 

 

Latest News

2031 तक 7 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लेगी भारतीय अर्थव्यवस्था : रिपोर्ट

Indian Economic Growth: तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था तेज रफ्तार के साथ भाग रही है. भारत की...

More Articles Like This

Exit mobile version