North Korea: खुफिया मिशन पर किम जोंग उन! बहन ने संभाला मोर्चा, अमेरिका को दी बड़ी धमकी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

North Korea Vs USA: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन इन दिनों संभवतः किसी खुफिया मिशन पर है, लेकिन किसी को उनके बारे में कुछ पता नहीं है कि इस वक्‍त वो कहां है और क्‍या कर रहे है. ऐसे में अब उनकी बहन किम यो जोंग ने मोर्चा संभाल लिया है. इसी बीच उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम की बहन ने अमेरिका को बड़ी धमकी दे डाली है.

किम यो जोंग ने साउथ कोरिया में अमेरिकी विमान वाहक पोत और अन्य सैन्य गतिविधियों की सक्रियता पर बड़ी जवाबी प्रतिक्रिया देने की मंगलवार को धमकी दी है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.

हथियार परीक्षण गतिविधियों को तेज करेंगा नार्थ कोरिया

दरअसल, किम यो जोंग ने इसे ‘अमेरिका और उसके पिट्ठुओं का टकरावपूर्ण उन्मादी’ कदम करार दिया. किम यो जोंग की चेतावनी का मतलब है कि उत्‍तर कोरिया संभवत: हथियार परीक्षण गतिविधियों में तेजी लाएगा तथा अमेरिका के खिलाफ टकराव का रुख बरकरार रखेगा. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कूटनीति को पुनर्जीवित करने के लिए किम जोंग उन से संपर्क करेंगे.

अमेरिका को किम यो जोंग की खुली धमकी

चीनी मीडिया के मुताबिक, किम यो जोंग ने अपने एक बयान में अमेरिका पर उत्तर कोरिया के प्रति “अपनी सबसे शत्रुतापूर्ण और टकराव वाली इच्छा” को स्पष्ट रूप से दिखाने का आरोप लगाया, और यही वजह है कि अमेरिका को जवाबी कार्रवाई की ओपन धमकी दी है.

किम यो जोंग ने कहा है कि कोरिया प्रायद्वीप में अमेरिकी रणनीतिक संसाधनों की तैनाती उत्तर कोरिया की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है और उत्तर कोरिया रणनीतिक स्तर पर दुश्मन की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाली कार्रवाइयों को बढ़ाने के विकल्प की सावधानीपूर्वक जांच करने की भी योजना बना रहा है. बता दें कि रविवार को अमेरिका का विमान वाहक पोत यूएसएस कार्ल विन्सन और उसका ‘स्ट्राइक’ समूह दक्षिण कोरिया पहुंचा.

इसे भी पढें:-कश्मीर-मणिपुर को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने दिया ज्ञान, भारत ने भी दिया करारा जवाब

Latest News

UP: CM योगी बोले- हमारे लिए अग्निपरीक्षा थी महाकुंभ का आयोजन, जिसमें दोनों सरकारें खरी उतरी

UP: मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की विधानसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री...

More Articles Like This

Exit mobile version