उत्तर कोरिया की नौसैनिक क्षमताएं बढ़ीं, किम जोंग ने समुद्र में उतारा विध्वंसक युद्धपोत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

North Korea Launches New Warship:  उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन का मिसाइल प्रेम तो जगजाहिर है, लेकिन अब उनकी समंदर में बढ़ती ताकत से दुनिया सकते में है. एक बार फिर उत्तर कोरिया ने पूरी दुनिया के सामने अपनी सैन्य शक्ति का एक नया और शक्तिशाली प्रदर्शन किया है. किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया के सबसे बड़े विध्‍वंसक युद्धपोत को समंदर में उतारा है. दावा किया जा रहा है कि यह वॉरशिप बेहद शक्तिशाली हथियारों से लैस है.

किम जोंग ने दी चेतावनी 

इस युद्धपोत के लॉन्च समारोह में खुद किम जोंग उन भी मौजूद रहे. लॉन्च समारोह में किम जोंग उन ने अपने दुश्‍मन देशों अमेरिका और उसके सहयोगियों को कड़ी चेतावनी दी. किम जोंग उन ने कहा कि अगर पश्चिमी ताकते अपनी सैन्य दबाव की रणनीति को जारी रखती हैं तो नार्थ कोरिया भी अपनी प्रतिरोधक क्षमताओं को और अधिक मजबूत करने के लिए बाध्य होगा.

परमाणु मिसाइलों से लैस हो सकता है वॉरशिप

प्योंगयांग की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस युद्धपोत का नाम जापान विरोधी क्रांतिकारी लड़ाकू चो ह्योन के सम्मान में रखा गया है. यह 5 हजार टन का विध्वंसक श्रेणी का जहाज है, जिसे बनाने में एक वर्ष से अधिक समय लगा है. युद्धपोत के आकार को देखते हुए, विशेषज्ञों का कहना है कि यह शिप जहाज से सतह और जहाज से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को ले जा सकता है. एक्‍सपर्ट आउटलेट एनके न्यूज ने बताया कि यह “छोटी दूरी की सामरिक परमाणु मिसाइलों से लैस होने की संभावना है”.

किम जोग उन ने क्या कहा?

समारोह के दौरान दिए गए अपने भाषण में किम जोंग उन ने इस युद्धपोत को उत्तर कोरियाई नौसेना के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया. उन्‍होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह युद्धपोत ना केवल उत्तर कोरिया की समुद्री सीमाओं की रक्षा करेगा, बल्कि उसे दूर समुद्रों में भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने के योग्‍य बनाएगा. उत्तर कोरिया ने अपने नए विध्वंसक युद्धपोत को समंदर में ऐसे वक्‍त में उतारा है जब कोरियाई प्रायद्वीप में तनातनी बढ़ी हुई है.

ये भी पढ़ें :- Pahalgam Attack: चारधाम व हेमकुंड जाने वाले 77 पाकिस्‍तानी श्रद्धालुओं का रजिस्‍ट्रेशन रद

Latest News

MP: मंदसौर में हादसा, बाइक से टकराकर कुएं में गिरी कार, 11 लोगों की मौत, तीन घायल

MP Accident: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में...

More Articles Like This