North-South Korea: घुसपैठिए मच्छर रोक रहें उत्तर-दक्षिण कोरिया सीमा पर लगे उपकरण

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

North-South Korea: उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की बीच तनाव बढ़ा हुआ है, उत्तर कोरिया लगातार अपने नए नए तरीको से दक्षिण कोरिया को उकसाता रहता है. यही वजह है कि दोनों देशों अलग करने वाली भारी सुरक्षा वाली सीमा के पास निगरानी उपकरण लगाए गए है, 24 घंटे काम कर रहे हैं.

खास बात ये है कि सीमा पर तैनात ये उपकर सिर्फ मिसाइलों या सैन्य गतिविधियों पर नजर नहीं रख रहे, बल्कि सीमा पार कर आने वाले मलेरिया मच्छरों को भी पकड़ रहे. बता दें कि इस वक्‍त दक्षिण कोरिया में मलेरिया बड़ी समस्‍या बनी हुई है.

उत्‍तर कोरिया में मलेरिया आम बात  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा और दशकों की कोशिशों के बाद भी दक्षिण कोरिया के लिए “मलेरिया-मुक्त” स्टेटस हासिल करना बड़ी चुनौती बनी हुई है, जिसका मुख्य कारण दुश्मन देश उत्तर कोरिया से इसकी नजदीकी है, जहां यह रोग आम बात है.

देशभर में चेतावनी जारी

ऐसे में दक्षिण कोरिया ने साल के शुरुआत में ही देशभर में मलेरिया की चेतावनी जारी की थी, वहीं, वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन, विशेषकर गर्म वसंत और भारी बारिश कारण में मच्छर जनित बीमारियां बढ़ने का जोखिम बना रहता है.

दुश्मन देश और मलेरिया का खतरा

उनका कहना है कि उत्तर और दक्षिण कोरियाई, जो अभी भी तकनीकी रूप से युद्ध में हैं, एक साथ काम नहीं करते हैं, तो स्थिति और खराब हो सकती है. दोनों देशों के बीच असली मुद्दा डिमिलिटराइज्ड जोन या डीएमजेड का है. यह भूमि की चार किलोमीटर चौड़ी निर्जन पट्टी है, जो 250 किलोमीटर लंबी आम सीमा के साथ चलती है.

इसे भी पढें:-Immigration Rules: अब कनाडा जाना होगा और भी मुश्किल! ट्रुडों ने सख्त की इमिग्रेशन प्रकिया

Latest News

Bangladesh: ULFA चीफ परेश बरुआ की मौत की सजा रद्द, पूर्व मंत्री सहित 6 बरी

Bangladesh: बांग्लादेश हाईकोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया है. भारत विरोधी संगठन उल्फा (ULFA)  के प्रमुख परेश बरुआ...

More Articles Like This