रूस-यूक्रेन युद्ध का होगा अंत, फैलेगी महामारी…जानिए क्या है साल 2025 के लिए नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nostradamus’ Predictions For 2025: साल 2024 के खत्‍म होने में महज गिनती के ही कुछ दिन रह गए है. ऐसे में अब लोग साल 2025 की भविष्यवाणियों के लिए ‘कयामत के भविष्यवक्ता’ नास्त्रेदमस की ओर रुख करने लगे हैं. दरअसल, मिशेल डी नास्त्रेदमस एक फ्रांसीसी ज्योतिषी और चिकित्सक थे, जो 1500 के दशक में फेमस हुए थे, उन्होंने अब कई ऐसी भविष्‍यवाणियां की है जो सच साबित हुई है. ऐसे में चलिए जानते है कि साल 2025 को लेकर उनका क्‍या कहना है.

फैल सकती है प्लेग जैसी महामारी

उनकी पुस्तक का अध्ययन करने वाले शोधकर्ताओं के मुताबिक, साल 2025 में कुछ कठिन घटनाएं हो सकती हैं, जिनमें पृथ्वी के एस्टेरॉयड की टक्कर से लेकर यूके में एक और प्लेग जैसी महामारी शामिल हो सकती है. बता दें कि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां अक्सर सफल होती है. ऐसे में उन्‍हें पढ़ने वालों लोगों में एक अलग ही उत्‍साह होता है.

रूस-यूक्रेन युद्ध का अंत?

बता दें कि उन्‍होंने साल 2024 की भविष्यवाणी में पूरे महाद्वीप में युद्ध जारी रहने की बात शामिल थी, जो कि आज के समय में वैसा माहौल भी बना हुआ है. वहीं, अब साल 2025 के लिए उनकी भविष्‍यवाणी के मुताबिक, लंबे समय से चल रहे युद्धों में से एक का संभावित अंत हो सकता है. युद्ध की थकावट की वजह से शायद साल 2022 में शुरू हुए रूस-यूक्रेन संघर्ष में शामिल दोनों पक्ष इसे छोड़ सकते हैं. अर्थात रूस यूक्रेन युद्ध समाप्त हो सकता है.

उन्होंने अपने पुस्‍तक में आगे लिखा है कि लंबे समय से जारी युद्ध के दौरान सारी सेना थक गई, वहीं, इसके लिए उन्हें पैसे नहीं मिले; ऐसे में वो सोने या चांदी के बजाय, चमड़े, गैलिक पीतल और चंद्रमा के अर्धचंद्र के सिक्के लेने आएंगे. वहीं, गैलिक ब्रास और “चंद्रमा के चिन्ह” के उल्लेख ने लोगों को यह विश्वास दिलाया है कि फ्रांस और तुर्की संघर्ष में शामिल हो सकते हैं.

इंग्लैंड के लिए कही है ये बात

नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की मानें तो नया साल इंग्लैंड पर भारी पड़ेगा जो “क्रूर युद्धों’ से घिरा होगा और एक “प्राचीन गंभीर बीमारी प्लेग” के प्रकोप का सामना करेगा जो “दुश्मनों से भी बदतर” होगा.

पृथ्वी से टकराएगा एस्टेरॉयड

इसके अलावा, इस साल पृथ्वी के साथ एक विशाल क्षुद्रग्रह भी टकरा सकता है, या ग्रह के खतरनाक निकटता में आ सकता है. हालांकि भविष्यवाणी में इसे पृथ्वी से जीवन के ख़त्म होने का सुझाव दिया जा सकता है, लेकिन क्षुद्रग्रहों का पृथ्वी के करीब आना कोई नई घटना नहीं है क्‍योंकि हर साल कई सौ क्षुद्रग्रह पृथ्वी के पास से गुजरते हैं और उनमें से अधिकांश सुरक्षित दूरी बनाए रखते हैं.

ब्राज़ील में प्राकृतिक आपदाएं

वहीं, ब्राजील को लेकर भविष्यवाणी में कहा गया है कि दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील, जिसे नास्त्रेदमस “विश्व का उद्यान” कहते हैं, उसे जलवायु परिवर्तन से जुड़ी गतिविधि का सामना करना पड़ सकता है, जैसे- बाढ़ और संभावित ज्वालामुखीय. उन्होंने कहा है कि इस दौरान लोग सल्फर से जहरीला पानी पीने के लिए भी मजबूर होंगे.

इसे भी पढें:-दक्षिण कोरिया के पूर्व रक्षा मंत्री ने की आत्महत्या करने की कोशिश, इस मामले में दो पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज

Latest News

One Nation One Election: मोदी कैबिनेट ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक को दी मंजूरी

toOne Nation One Election: देश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों सहित सभी चुनावों को एक साथ करवाने का रास्ता...

More Articles Like This