फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर गए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने फ्रांसीसी सशस्त्र बल मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्नू के साथ व्यापक चर्चा की. उनकी बातचीत का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को गहरा करना और अंतरिक्ष सहयोग को आगे बढ़ाना है. साथ ही उभरते अंतर्राष्ट्रीय भू-राजनीतिक परिदृश्य पर अंतर्दृष्टि साझा करना भी है.
बता दें, एनएसए अजीत डोभाल ने अपनी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के दौरान फ्रांसीसी सशस्त्र बल मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्नू से मुलाकात की. इस दौरान भारत ने 26 राफेल मरीन जेट सौदे के लिए फ्रांस के समक्ष अपना अंतिम मूल्य प्रस्ताव प्रस्ताव रखा है. फ्रांस सरकार द्वारा भारत को 26 राफेल मरीन जेट के लिए अपना अंतिम प्रस्ताव पेश करने के बाद यह आया है.
On his visit to France, India’s National Security Advisor, Shri Ajit Doval, engaged in extensive discussions with French Armed Forces Minister, Mr. Sébastien Lecornu. Their dialogue aimed at deepening bilateral defense cooperation and advancing space collaboration, while also… pic.twitter.com/QZT7iyNYlt
— India in France (@IndiaembFrance) October 1, 2024