NSA Ajit Doval करेंगे रूस की यात्रा, ब्रिक्स सुरक्षा अधिकारियों की बैठक में लेगें हिस्सा

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nsa doval Russia Visit: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अगले हफ्ते रूस की यात्रा करेंगे. इस दौरान वह मॉस्कों में ब्रिक्स एनएसए में भाग लेंगे. ब्रिक्स और ब्रिक्स प्लस उच्च स्तरीय सुरक्षा अधिकारियों की यह बैठक 10-12 सितंबर को सेंट पीटर्सबर्ग में होनी प्रस्तावित है. साल 2024 का ब्रिक्स सम्मेलन रूस में होने जा रहा है. ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अमेरिका ब्रिक्स में शामिल हैं. इसमें साल 2023 में नए सदस्य के तौर पर मिस्र, ईरान, यूएई, इथोपिया शामिल होंगे. इस बैठक में रूस-यूक्रेन के बीच के संघर्ष के साथ तमाम मुद्दों पर बातचीत की जाएगी.

पीएम मोदी ने की थी रूस की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जुलाई के महीने में रूस की यात्रा की थी. यूक्रेन और रूस के बीच शुरु हुए संघर्ष के बीच पीएम मोदी की यह पहली रूस यात्रा थी. पीएम मोदी का यह दौरा 8 और 9 जुलाई को था. भारत रूस के शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया था कि यूक्रेन संघर्ष का समाधान युद्ध के मैदान में संभव नहीं है और बम, बंदूक और गोलियों के बीच शांति वार्ता सफल नहीं हो सकती.

इसी के साथ पीएम मोदी ने यूक्रेन की राजधानी कीव में बच्चों के अस्पताल पर हुए हमले की ओर इशारा करते हुए कहा था कि अगर लोगों की जान जाती है तो मानवता में भरोसा करने वाला हर व्यक्ति दुखी होता है.

यूक्रेन ने पीएम मोदी की यात्रा को बताया था निराशाजनक

यूक्रेन ने पीएम मोदी की रूस यात्रा को निराशाजनक बताया था. वहीं, इस यात्रा को यूक्रेन द्वारा शांति प्रयासों के लिए एक ‘झटका’ बताया गया था. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक पोस्ट में खासतौर पर यूक्रेन पर रूस के मिसाइल हमलों का जिक्र किया था, जिसमें उसी दिन कीव में बच्चों के अस्पताल पर हमला शामिल था. हालांकि, 23 अगस्त को पीएम मोदी ने यूक्रेन की भी यात्रा की. पीएम मोदी इस दौरान कीव की यात्रा पर पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने अपना संबोधन देते हुए कहा था कि युद्ध के मैदान से समस्या का समाधान नहीं निकल सकता. रूस और यूक्रेन को युद्ध की स्थिति से बाहर आने के लिए दोनों को आपसी सहमति की मेज पर आना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Crime: दिल्ली में बाउंसरों पर बदमाशों ने तानी बंदूक, नाइट क्लब के बाहर की फायरिंग

More Articles Like This

Exit mobile version