दुनियाभर में परमाणु हथियार विकसित करने की मची होड़, जानिए किसके पास हैं कितने हथियार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nuclear Weapons: इस समय दुनिया के तमाम देशों के बीच परमाणु हथियारों को विकसित करने की होड़ मची हुई है. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने चेतावनी दी है कि ईरान परमाणु हथियार विकसित करने के बेहद करीब है. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा है कि ईरान के पास अब वह सब है जिससे वह विनाश के हथियार बना सकता है. ऐसे में सभी की निगाहें ईरान पर टिकी हुई है.

लेकिन चलिए हम आपको उन देशों के बारे में बताते हैं जो पहले से ही परमाणु ताकत हैं. हम आपको यह भी बताएंगे कि इन देशों के पास परमाणु हथियारों की कितनी संख्या है.

इन देशों के पास है परमाणु हथियार

आपको बता दें कि दुनिया में केवल 9 ही ऐसे देश है, जिनके पास परमाणु हथियार हैं. इन देशों में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजरायल शामिल है. हालांकि इनमें से सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस ने बनाए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर अमेरिका है. वहीं, बात करें पूरी दुनिया में हथियारों की संख्‍या कि तो सभी देशों को मिलाकर कुल  12,121 परमाणु हथियार हैं, जिनमें 90 प्रतिशत हिस्सा रूस और अमेरिका के पास है.

रूस

वहीं, रूस के पास अनुमानित परमाणु बमों की संख्या 5,580 है, जो अमेरिका के पास मौजूद हथियारों से अधिक है. इसे इस तरह से भी कह सकते हैं कि रूस के पास दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु भंडार है. यह देश सोवियत संघ के समय से ही परमाणु शक्ति रहा है.

अमेरिका

अमेरिका के पास अनुमानित परमाणु बमों की संख्या करीब 5,244 है. बता दें कि अमेरिका पहला देश था, जिसने परमाणु बम का निर्माण और उपयोग किया है. दरअसल, साल 1945 में अमेरिका ने जापान के दो शहरों हिरोशिमा और नागासाकी में परमाणु बम गिराए थे.

चीन

इसके अलावा, चीन भी एक परमाणु संपन्न देश है. चीन के पास अनुमानित परमाणु बमों की संख्या लगभग 500 है. चीन ने अपना पहला परमाणु परीक्षण 1964 में किया था. हाल के वर्षों में चीन अपने परमाणु शस्त्रागार का विस्तार कर रहा है.

फ्रांस

फ्रांस के पास अनुमानित परमाणु बमों की संख्या लगभग 290 है. इसने अपना पहला परमाणु परीक्षण 1960 में किया था. फ्रांस एक स्वतंत्र परमाणु नीति अपनाता है जिसे “Force de dissuasion” कहा जाता है.

ब्रिटेन

इसके अलावा, ब्रिटेन भी परमाणु शक्ति से लैस है और इसके पास अनुमानित परमाणु बमों की संख्या लगभग 225 है. ब्रिटेन अपने परमाणु हथियार ट्राइडेंट मिसाइल प्रणाली के जरिए संचालित करता है. ब्रिटेन ने अपना पहला परमाणु परीक्षण साल 1952 में किया था.

भारत

वहीं बात करें भारत की तो इसके पास अनुमानित परमाणु बमों की संख्या करीब 164 है. भारत ने 1974 में “स्माइलिंग बुद्धा” नाम से अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था. भारत “नो फर्स्ट यूज” (पहले उपयोग नहीं) की नीति अपनाता है.

पाकिस्तान

जबकि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के पास अनुमानित परमाणु बमों की संख्या लगभग 170 है, जो भारत से अधिक है. पाकिस्तान ने 1998 में परमाणु परीक्षण किया.

उत्तर कोरिया 

इसके अलावा, उत्तर कोरिया के पास अनुमानित परमाणु बमों की संख्या 20 से 30 के बीच है, लेकिन इसके बारे में कोई सटिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. बता दें कि उत्तर कोरिया ने साल 2006 में पहला परीक्षण किया और तब से कई बार परीक्षण कर चुका है. यह देश पूरी दुनिया के लिए एक अस्थिर परमाणु शक्ति माना जाता है.

इजरायल

इजरायल एक ऐसा देश है जिसने आधिकारिक रूप से कभी स्वीकार नहीं किया है कि उसके पास परमाणु हथियार है, लेकिन उसके पास भी अनुमानित परमाणु बमों की संख्या लगभग 90 है.

हथियारों की बढ़ती होड़

वैसे तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि परमाणु हथियार विनाशकारी होते हैं, लेकिन तमाम देशों में इसकी होड़ लगी हुई है. परमाणु हथियारों की बढ़ती होड़ अब ईरान भी नजर आ रहा है, जिसने वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बढ़ा दिया है. ऐसे में यह आवश्‍यक है कि विश्व समुदाय सामूहिक रूप से परमाणु हथियारों के प्रसार को नियंत्रित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए.

यह भी पढ़ें:-ब्राजील में टमाटर के फॉर्म हाउस पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, मशीनीकृत तकनीक की सरहना की

 

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 61 सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास, बोले- ‘बलिया विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल… ‘

Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में पिछले व वर्तमान वित्तीय वर्षों...

More Articles Like This

Exit mobile version