OCI कार्ड धारकों को भारत में घुसने पर प्रतिबंध की खबरों को लेकर वाणिज्य दूतावास का बयान, कहा- लागू रहेंगे पुराने प्रावधान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

OCI: ओसीआई कार्डधारकों को भारत में घूसने के लिए प्रतिबंध लगाने के खबरों को न्यूयॉर्क स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने अफवाह करार दिया है. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट जारी कर कहा कि उन्‍होंने ऐसी खबरें देखी हैं जिसमें हाल के दिनों में ओसीआई कार्डधारकों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है, जो झूठी सूचना हैं.

उन्‍होंने भारतीय अमेरिकी समुदाय के सभी लोगों को सूचित किया कि इसमें कोई नया बदलाव नहीं किया गया है. ओसीआई कार्डधारकों के अधिकारों के संबंध में 4 मार्च, 2021 की राजपत्र अधिसूचना के प्रावधान लागू रहेंगे.

ओसीआई कार्ड धारकों पर क्‍या है प्रावधान

दरअसल, ओसीआई कार्ड धारकों पर वर्तमान में यह प्रावधान है कि यदि कोई भारतीय ओसीआई कार्डधारक पाकिस्तान और बांग्लादेश को छोड़कर किसी अन्य देश की नागरिकता ग्रहण कर लेता है तो उसे भारत में भी प्रवेश की अनुमति रहेगी, लेकिन शर्त ये है कि उसे अपने पुराने पासपोर्ट पर आजीवन भारत का यू वीजा स्टीकर चिपका रखा हो. साथ ही हाल में प्राप्त राष्ट्रीयता का नया पासपोर्ट भी मौजूद हो. वहीं, सोशल मीडिया भारत के ओसीआई कार्ड धारकों पर प्रतिबंध लगाने के बात को भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सिरे से खारिज कर दिया है.

इसे भी पढें:-क्या मिट जाएगा फिलिस्तीन का अस्तित्व‍? UNGA में नेतन्याहू के दिखाए गए नक्शे में नहीं दिखा नामों-निशान

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This