बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं…. OpenAI बोर्ड ने एलन मस्क को दिया 97 बिलियन डॉलर का बड़ा झटका

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

OpenAI Board: टेस्‍ला के मालिक एलन मस्‍क को अमेरिकी कंपनी ‘OpenAI’ के निदेशक मंडल ने बड़ा झटका दिया है. OpenAI ने कंपनी को 97.4 अरब डॉलर में खरीदने के एलन मस्क के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया है. ओपनएआई बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि, ‘‘ओपनएआई बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है और बोर्ड ने प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के एलन मस्क के नए प्रयास को सर्वसम्मति से इनकार कर दिया है.’

एलन मस्क का प्रस्ताव अस्वीकार  

ओपनएआई के अधिवक्ता विलियम सैविट ने शुक्रवार को मस्क के अधिवक्ता को पत्र लिखा, जिसमें कहा कि यह प्रस्ताव ओपेनएआई के लक्ष्यों के हित में नहीं है और इसे अस्वीकार किया जाता है. दरअसल, एलन मस्क और ओपनएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम ऑल्टमैन ने 2015 में ओपनएआई को शुरू करने में मदद की थी. बाद में उनमें इस बात पर प्रतिस्पर्धा थी कि इसका नेतृत्व किसे करना चाहिए. एलन मस्क के 2018 में बोर्ड से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद से स्टार्टअप की दिशा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है.

मस्क ने चैटजीपीटी के खिलाफ किया था मुकदमा

एलन मस्क ने करीब एक साल पहले चैटजीपीटी-निर्माता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करवाई थी. इसमें उन्होंने अनुबंध के उल्लंघन के लिए मुकदमा दर्ज किया था. बीते सोमवार को मस्क, उनके एआई स्टार्टअप ‘एक्सएआई’ और निवेश कंपनियों के एक ग्रुप ने ओपनएआई को कंट्रोल करने वाली गैर-लाभकारी संस्था को खरीदने के लिए बोली लगाने का ऐलान किया. मस्क ने बाद में कहा कि चैटजीपीटी विनिर्माता ओपनएआई अगर खुद को लाभ के लिए कार्यरत कंपनी बनाने का विचार छोड़ देती है, वह इसे खरीदने की अपनी पेशकश वापस ले लेंगे.

दिग्‍गज बिजनेसमैन मस्क के वकीलों ने बुधवार को कैलिफोर्निया की एक कोर्ट में दायर एक दस्तावेज में कहा कि अगर ओपनएआई का बोर्ड यह तय करता है कि वह अपनी गैर-लाभकारी स्थिति को बनाए रखेगा और इसे लाभ के लिए कार्यरत कंपनी में बदलने के प्‍लान को रोक देगा, तो मस्क अपनी बोली वापस ले लेंगे. वकीलों की ओर से कहा गया कि अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है तो उसे अपनी संपत्तियों का सही मूल्य किसी बाहरी खरीदार से प्राप्त करना होगा.

ये भी पढ़ें :- आज 119 भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचेगा अमेरिकी विमान, आखिर क्यों केंद्र सरकार पर भड़के सीएम भगवंत मान

Latest News

सकरा स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में हुआ भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन, विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने किया अतिथि का सम्मान

सकरा में स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में आज, 21 फरवरी को भव्य उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि...

More Articles Like This

Exit mobile version