यूनुस सरकार ने बांग्लादेशियों के खिलाफ छेड़ दिया ‘ऑपरेशन डेविल हंट’, आखिर क्या है इसका मकसद?

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Operation Devil Hunt: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने ‘ऑपरेशन डेविल हंट’ का आदेश दिया है. दरअसल, बांग्लादेश के गाजीपुर जिले में 7 फरवरी की रात छात्रों और आम लोगों पर हुए हमले के बाद इस ऑपरेशन को शुरू किया गया है, जिसके बाद देश को अस्थिर करने वालों और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बांग्‍लादेश के मीडिया के मुताबिक, ‘ऑपरेशन डेविल हंट’ के तहत ढाका में अवामी लीग लीडर शेख हसीना के नेता के घर हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया है.

आवामी लीग पार्टी से जुड़े चिन्हों को भीड़ ने किया नष्‍ट

बता दें कि गाजीपुर जिले के दक्षिणखान इलाके में शुक्रवार की रात भीड़ ने लोगों पर हमला करने के साथ ही आवामी लीग पार्टी से जुड़े कुछ चिन्हों को नष्ट किया. इसके अलावा, उन्‍होंने अवामी लीग के नेता और मुक्ति युद्ध मामलों के पूर्व मंत्री पूर्व मोजम्मल हक के घर पर हमला किया. वहीं, इस दौरान घायल लोगों को पुलिस ने शाहिद ताजुद्दीन अहमद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जिसमें से कई लोगों को ढाका मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

क्या है ‘ऑपरेशन डेविल हंट’?

ऑपरेशन डेविल हंट को लेकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में गृह मामलों के सलाहकार मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि इसके तहत उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, जो देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. मोहम्मद जहांगीर के मुताबिक, इस संयुक्त ऑपरेशन में बांग्लादेश आर्मी, एयरफोर्स, नेवी और पुलिस भी शामिल हैं.

उन्‍होंने कहा कि हाल ही में गाजीपुर में छात्रों पर जो हमले हुए हैं, उन्हें न्याय दिलाने और आरोपियों को पकड़ने के लिए ये ऑपरेशन शुरू किया गया है. हालांकि अधिकतर आरोपियों केा पकड़ लिया गया है, और जो बचें है उन्‍हें भी जल्‍द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कुछ ही दिनों में 35 जिलों में हुए लगभग 70 हमले

वहीं, इस मामले को लेकर भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के नेताओं का कहना है कि उनके कार्यकर्ता लूटपाट रोकने के लिए पूर्व मंत्री के घर गए थे, मगर बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पिछले बुधवार से बांग्लादेश के 35 जिलों में लगभग 70 हमले हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-अमेरिका में बर्ड फ्लू का कहर, न्यूयॉर्क सिटी के चिड़ियाघरों में 15 पक्षियों की मौत; कर्मचारियों में मचा हड़कंप

 

Latest News

इस देश में खिला दुनिया का सबसे बदबूदार फूल, दुर्गंध इतनी खतरनाक की हो जाए उल्टियां

Australia: क्या कोई फूल इतना बदबूदार हो सकता है कि उसकी दुर्गंध से लोगों को उल्टी तक हो जाए...आप...

More Articles Like This