ओसामा बिन लादेन की गिरफ्तारी से खुली पाकिस्तान की पोल, दुनिया को अलग ही कहानी बता रही सयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Osama Bin Laden: पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के गुजरात जिले से आतंकवाद को शरण देने वाले ओसामा बिन लादेन के सहयोगी अमीन उल हक को गिरफ्तार किया गया है. साल 1996 से ही अमीन ओसामा बिन लादेन का करीबी सहयोगी था, जिसने हाल ही में पूरे प्रांत में तोड़फोड़ की योजना बनाई थी. अमीन को उद्देश्‍य पाकिस्तान के महत्वपूर्ण इलाकों और हस्तियों को निशाना बनाना था.

हालांकि पंजाब के काउंटर टेरिरिज्म डिपार्टमेंट उसके इस मंसूबे को नाकाम करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. उन्‍होंने बताया कि ओसामा बिन लादेन के सहयोगी अमीन हक को एक खुफिया ऑपरेशन चलाते हुए पकड़ा गया है. एजेंसी ने दावा किया कि अमीन पाकिस्तान के गुजरात में हमले की योजना बना रहा था.

अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी सूची में भी शामिल

इन मामले को लेकर पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी हक के खिलाफ आतंक विरोधी टीम ने मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल उससे मामले में पूछताछ की जा रही है. अमीन हक का नाम संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी सूची में भी शामिल है. जिसकी लादेन के साथ लंबे समय तक जुड़ाव और अल कायदा में सक्रिय भूमिका रही है.

पाकिस्तान के झूठ का खुला पिटारा

ओसामा बिन लादेन के के सहयोगी अमीन हक के गिरफ्तार होने के बाद पाकिस्तान के झूठ का पिटारा भी खुल गया है. दरअसल, पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में आईएसआई, अल कायदा और तालिबान निगरानी टीम की रिपोर्ट पेश की थी. जिसमें बताया गया था कि अधिकारियों ने मार्च 2024 में अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में अमीन अल हक को गिरफ्तार किया था.

दुनिया की आंखों में धूल झोक रहा पाकिस्‍तान

ऐसे में अब सवाल ये है कि जब पाकिस्तान के अधिकारी पहले ही अमीन हक को पकड़ चुके थे तो हाल में उसकी गिरफ्तारी क्‍यों दिखाई गई है. हालांकि इससे साफ साफ स्‍पष्‍ट होता है कि पाकिस्तान की एजेंसी संयुक्त राष्ट्र के साथ ही पूरी दुनिया की आंखों में धोल झोंक रही हैं.

इसे भी पढ़ें:-North Korea: तानाशाह किम जोंग ने साउथ कोरिया में फिर भेजे कचरे से भरें गुब्बारे, दोनों देशों में बढ़ा तनाव

Latest News

Taiwan-China: चीन के खिलाफ खुद को मजबूत करने में जुटा ताइवान, अमेरिका से खरीदेगा 1000 अटैक ड्रोन्स

Taiwan-China: चीन की ओर से लगातार मिल रहे धमकियों से परेशान होकर ताइवान ने बड़ा फैसला लिया है. उसने...

More Articles Like This