भारत के खिलाफ नहीं जा सकता हमारा देश… बांग्लादेश के सेना प्रमुख के बदले सुर!

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Army Chief: पिछले साल बांग्लादेश में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना का 16 साल का शासन ख़त्म हो गया था. इसके साथ ही बांग्‍लादेश का भारत के संबंध तनावपूर्ण हो गया. वहीं अब भारत के साथ तनावपूर्ण संबंध के बीच बांग्‍लादेश के आर्मी चीफ के सुर बदल गए हैं. बांग्‍लादेशी सेना प्रमुख वाकर-उज-जमान ने एक बयान में कहा कि भारत के साथ बांग्लादेश का बेहद खास रिश्ता है. इसलिए बांग्‍लादेश कभी भी भारत के खिलाफ नहीं जा सकता.

भारत के सा‍थ अच्‍छा संबंध बांग्‍लादेश के हित में…

वाकर-उज-जमान ने भारत को महत्वपूर्ण पड़ोसी बताया और कहा कि कई मामलों में ढाका नई दिल्ली पर निर्भर है. सेना प्रमुख ने कहा कि बड़ी संख्या में बांग्लादेश के लोग अपना इलाज कराने भी भारत जाते हैं. भारत से ढाका में बहुत सारा सामान भी आयात किया जाता है. इसलिए हमारा देश ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगा, जो भारत के रणनीतिक हितों के विरूद्ध हो.

भारत और बांग्लादेश के बीच लेन-देन से लेकर आपसी हितों को समान महत्व देने का संबंध है. इसमें किसी भी तरह का भेदभाव नहीं हो. बांग्लादेश को भारत से समान रिश्ते बना कर रखना होगा, क्‍योंकि यहीं बांग्लादेश के हित में है.

शेख हसीना का प्रत्यर्पण द्विपक्षीय मुद्दा

बता दें कि बांग्लादेश ने पूर्व पीएम शेख हसीना के प्रत्यर्पण को द्विपक्षीय मुद्दा बताया है. बुधवार को विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा कि अपदस्थ पीएम शेख हसीना का प्रत्यर्पण भारत के साथ कई मुद्दों में से एक है. जबकि भारत, अमेरिका और चीन के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध अंतरिम सरकार की प्राथमिकताएं हैं.

ये भी पढ़ें :- GST Collection December 2024: दिसंबर में बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, सरकारी खजाने में आए इतने पैसे

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price, 08 January 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This