ऑक्सफोर्ड चांसलर पद की लिस्ट में तीन भारतीयों के नाम, इमरान खान नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, जानिए वजह

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Oxford University: एक साल से जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई नेता इमरान खान को बड़ा झटका लगा है. क्‍योंकि ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने चांसलर पद की लिस्‍ट में उनका नाम शामिल नहीं किया है. इससे पहले चांसलर चुनाव के लिए इमरान खान ने आवेदन कर सभी को हैरान कर दिया था.

यूनिवर्सिटी ने आगामी चांसलर चुनाव के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें 40 उम्‍मीद्वारों के नाम शामिल है, जिनकी उम्‍मीद्वारी को मंजूरी मिल गई है. खास बात ये है कि इस बाद चांसलर पद की दौड़ में तीन भारतीय नाम शामिल हैं.

इस तीन भारतीयों के नाम शामिल

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की सूची में भारतीय मूल के तीन उम्‍मीद्वार अंकुर शिव भंडारी, प्रोफेसर निरपाल सिंह पॉल बंघाल, और प्रतीक तरवडी का नाम शामिल है. वहीं, इमरान खान के नाम को अयोग्य ठहराए जाने के वजहों का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन कई विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान में उनके खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों के कारण ही उन्हें पद के लिए अयोग्य माना गया है.

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आवेदन प्रक्रिया में किया बदलाव

वहीं, कंजर्वेटिव पार्टी के पूर्व नेता लॉर्ड विलियम हेग और पूर्व लेबर नेता लॉर्ड पीटर मैंडेलसन चांसलर की रेस में शामिल वरिष्ठ राजनेताओं में शामिल हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कहा गया है कि पहली बार खुले आवेदन आमंत्रित गिए गए थे और चांसलर चुनाव समिति ने नियमों के अनुसार सभी आवेदनों की समीक्षा की.

वोटिंग 28 अक्टूबर से शुरू होगी

बता दें कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर पद के लिए पहले दौर की वोटिंग 28 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि 25 नवंबर को नए चांसलर का ऐलान कर दिया जाएगा. इस बीच 4 नवंबर और 18 नवंबर को भी वोटिंग प्रक्रिया को आवेदकों के अनुसार किया जाएगा.

इसे भी पढें:-Mudde Ki Parakh: भाजपा का समावेशी दृष्टिकोण: भारतीय राजनीति के लिए एक नई मिसाल

 

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This

Exit mobile version