पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने की बढ़ी अवधि, इस दिन तक मिली छूट

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए थे, जिसमें से एक पाकिस्‍तानियों के भारत छोडने का भी फैसला शामिल था. बता दें कि इसके लिए उन्‍हें हमले के बाद से 48 घंटें का समय दिया गया था, लेकिन अब इस समय सीमा को बढ़ा दिया गया है.

दरअसल, केंद्र सरकार ने पहले भारत में रह रहे पाकिस्‍तानियों को देश छोडने के लिए 27 अप्रैल यानि रविवार तक का समय दिया था. हालांकि अब इस अवधि को बढ़ाकर 29 अप्रैल कर दिया गया है.

850 भारतीय लौटे स्‍वदेश

बता दें कि भारत सरकार के इस ऐलान के बाद से ही लोगों के भारत से वापस अपने देश जाने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में अब चौथे दिन भी 237 पाकिस्तानी वापस भेजे गए है. जबकि 116 भारतीय वतन वापस लौटे. रिपोर्ट के मुताबिक, अबतक यानी 4 दिनों में 537 पाकिस्तानी भेजे गए वापस, जबकि 850 भारतीय लौटे. वहीं अब 29 अप्रैल तक पाकिस्तानियों को हर हाल में वापस जाना होगा.

मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैध

गौरतलब है कि SAARC वीजा पर भारत आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के लिए बाहर निकलने की समय सीमा 26 अप्रैल को खत्म हो गई, जबकि मेडिकल वीजा पर आने वालों को छोड़कर बाकी के लिए 27 अप्रैल को समाप्त हुई. ऐसे में पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैध हैं. ऐसे में बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिकों के अपने देश में जाने के लिए वाहनों की कतार लग गई हैं.

इसे भी पढें:-पहलगाम हमले को लेकर एक्शन में भारत, शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल समेत कई पर लगाया प्रतिबंध

Latest News

‘कोई कश्मीरी आतंकी हमले के साथ नहीं, पहली बार…’, विधानसभा में बोले उमर अब्दुल्ला

Pahalgam Terror Attack: विधानसभा में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों...

More Articles Like This