पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने की बढ़ी अवधि, इस दिन तक मिली छूट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए थे, जिसमें से एक पाकिस्‍तानियों के भारत छोडने का भी फैसला शामिल था. बता दें कि इसके लिए उन्‍हें हमले के बाद से 48 घंटें का समय दिया गया था, लेकिन अब इस समय सीमा को बढ़ा दिया गया है.

दरअसल, केंद्र सरकार ने पहले भारत में रह रहे पाकिस्‍तानियों को देश छोडने के लिए 27 अप्रैल यानि रविवार तक का समय दिया था. हालांकि अब इस अवधि को बढ़ाकर 29 अप्रैल कर दिया गया है.

850 भारतीय लौटे स्‍वदेश

बता दें कि भारत सरकार के इस ऐलान के बाद से ही लोगों के भारत से वापस अपने देश जाने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में अब चौथे दिन भी 237 पाकिस्तानी वापस भेजे गए है. जबकि 116 भारतीय वतन वापस लौटे. रिपोर्ट के मुताबिक, अबतक यानी 4 दिनों में 537 पाकिस्तानी भेजे गए वापस, जबकि 850 भारतीय लौटे. वहीं अब 29 अप्रैल तक पाकिस्तानियों को हर हाल में वापस जाना होगा.

मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैध

गौरतलब है कि SAARC वीजा पर भारत आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के लिए बाहर निकलने की समय सीमा 26 अप्रैल को खत्म हो गई, जबकि मेडिकल वीजा पर आने वालों को छोड़कर बाकी के लिए 27 अप्रैल को समाप्त हुई. ऐसे में पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैध हैं. ऐसे में बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिकों के अपने देश में जाने के लिए वाहनों की कतार लग गई हैं.

इसे भी पढें:-पहलगाम हमले को लेकर एक्शन में भारत, शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल समेत कई पर लगाया प्रतिबंध

Latest News

FY24-25 में बढ़कर ऑल-टाइम हाई 116.7 अरब डॉलर पर रहा भारतीय इंजीनियरिंग गुड्स का निर्यात

भारत के इंजीनियरिंग गुड्स (Engineering Goods) का निर्यात FY24-25 में 6.74% बढ़कर ऑल-टाइम हाई 116.67 अरब डॉलर पर पहुंच...

More Articles Like This

Exit mobile version