भारतीय सेना की सक्रियता से डरा पाकिस्तान, अरब सागर में मिसाइलें दागने लगे जंगी जहाज

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर के लोगों के सीने में बदले की आग धधक रही है. आतेकियों द्वारा की गई 26 लोगों की बेरहमी से हत्‍या हर किसी को आक्रोशित कर रहा है. ऐसे में भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाया है, जिसके बाद पाकिस्‍तान बौखलाया हुआ है.

भारत की प्रतिक्रिया से हड़बड़ाए पाकिस्‍तान ने अब अरब सागर में फायरिंग एक्सरसाइज शुरू कर दी है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय मेरीटाइम एजेंसी UKMTO को पाकिस्तान ने बताया है कि वह उत्तरी अरब सागर में नौसैनिक अभ्यास करने जा रहा है, जो 24 अप्रैल की सुबह से 25 अप्रैल की शाम 4 बजे तक चलेगी. इस दौरान पाकिस्‍तान के युद्धोपोत मिसाइल दागने की प्रैक्टिस करेंगे.

भारत ने लिया एक्शन तो अलर्ट हुआ पाकिस्तान

पाकिस्‍तान के इस हरकत से ऐसा माना जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय नौसेना की सक्रियता से डरे पाकिस्तान ने अपने युद्धपोतों को अलर्ट कर इस अभ्यास की शुरुआत की है. हालांकि पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने बुधवार को अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि पहलगाम के निकट पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से इस्लामाबाद का कोई संबंध नहीं है. वहीं, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इस हमले में हुई जन हानि पर चिंता व्यक्त की, लेकिन इसे आतंकवादी कृत्य बताने या इसकी निंदा करने से परहेज किया.

पाकिस्‍तान ने बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अहम सुरक्षा बैठक (CCS) की अध्यक्षता की, जिसके कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुला ली है, जो 24 अप्रैल को होगी. इसकी जानकारी पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी. उन्होंने लिखा कि “प्रधानमंत्री मोहम्मद शाहबाज शरीफ ने भारत सरकार के बयान के जवाब में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है.” साथ ही ये भी बताया कि इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा की जाएगी.

इसे भी पढें:-‘पाकिस्तान का गला काटे भारत’, पहलगाम हमले पर भड़के पेंटागन के पूर्व अधिकारी

More Articles Like This

Exit mobile version