Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और भी बढ़ गया है, जिससे संयुक्त राष्ट्र की चिता बढ़ी हुई है. ऐसे में दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने “अधिकतम संयम” बरतने का आह्वान किया है. इसकी जानकारी यूएन के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने गुरुवार को दी.
स्टीफन ने पहलगाम में 26 लोगों की जान लेने वाले आतंकवादी हमले की निंदा की. वहीं, एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि हम पाकिस्तान और भारत दोनों सरकारों से अधिकतम संयम बरतने और यह सुनिश्चित करने की अपील करते हैं ताकि स्थिति और न बिगड़े बिगड़े.
गुटेरेस की भारत-पाकिस्तान के नेताओं से नहीं हुई कोई बात
यूएन के महासचिव ने कहा कि हमारा मानना है कि पाकिस्तान और भारत के बीच किसी भी मुद्दे को सार्थक आपसी बातचीत के माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जा सकता है. वहीं, सिंधु जल संधि को निलंबित करने को लेकर किए गए सवाल पर यूएन के प्रवक्ता दुजारिक ने कहा कि दोनों देशों को ऐसे कदम नहीं उठाने चाहिए जिससे कि तनाव बढ़े. इस दौरान उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि पहलागाम हमले के बाद से गुटेरेस का भारत और पाकिस्तान के नेताओं से कोई सीधा संपर्क नहीं हुआ है.
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे 26 लोग
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे, जो साल 2019 के पुलवामा हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में सबसे घातक आतंकी हमला है.
भारत ने लिया एक्शन
हालांकि इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ़ कार्रवाई की घोषणा की, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, पाकिस्तानी राजनायिकों को निष्कासित करना और अटारी भूमि-पारगमन चौकी को तत्काल बंद करना शामिल है. इसके अलावा, भारत ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीज़ा भी रद्द कर दिए और पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को घर लौटने की सलाह दी है.
इसे भी पढें:-India Steel 2025: भारतीय इस्पात क्षेत्र में संभावनाओं और चुनौतियों का पता लगाएगा तीन दिवसीय कार्यक्रम