Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने भारत और पाकिस्तान से सैनिकों के बीच गोलीबारी की खबरों के मद्देनजर उपमहाद्वीप में तनाव बढ़ाने से बचने की अपील की है. इस बात की जानकारी सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने दी है. फरहान हक ने कहा, वह दोनों सरकारों से अधिकतम संयम बरतने और तनाव बढ़ाने से बचने का आग्रह करते हैं. एक पत्रकार के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, यूएन महासचिव भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं.
भारतीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, सोमवार को लगातार चौथे दिन पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसका भारतीय सैनिकों ने तुरंत और प्रभावी ढंग से जवाब दिया. फरहान हक ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह उस क्षेत्र में मौजूद नहीं है, जहां यह हमला हुआ.
इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ (Khwaja Mohammad Asif) ने एक टीवी चैनल से कहा कि दोनों देशों के बीच टकराव का तत्काल खतरा है.
फरहान हक ने कहा, महासचिव का दृढ़ विश्वास है कि सबसे जटिल मुद्दों को भी सार्थक और रचनात्मक बातचीत से शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जा सकता है. उन्होंने कहा, वे दोनों पक्षों के लिए स्वीकार्य किसी भी पहल का समर्थन करने के लिए तैयार हैं, जो बातचीत को बढ़ावा देती है और इसे फिर से शुरू करती है.
हक ने कहा, महासचिव 22 अप्रैल के आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और जवाबदेही और न्याय के महत्व पर जोर देते हैं.
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला
बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने सैलानियों पर हमला बोला था. इस दौरान आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछ कर उन्हें गोली मारी थी. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे. घटनास्थल से कुछ वीडियो भी सामने आए, जिसमें हमलावर अंधाधुंध गोलीबारी करते दिखाई दे रहे हैं.