न जाएं कश्मीर… पहलगाम आतंकी हमले के बाद US ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pahalgam terror attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से हर कोई स्‍तब्‍ध है. इस हमले के बाद देश ही नहीं विदेशों से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. इस दौरान अमेरिका से लेकर रूस तक सभी ने एक सुर में कहा कि आतंकवादियों का अस्तित्‍व मिटाना होगा. इसी बीच अमेरिका ने अपने नागरिको के लिए ट्रैवल एयवाइजरी जारी की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका द्वारा बुधवार को जारी की गई ट्रैवल एयवाइजरी में नागरिकों से कहा गया है कि वो भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में यात्रा ना करें. , क्योंकि यहां मौजूदा समय में सशस्त्र संघर्ष की आशंका बढ़ी हुई है.

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा….

अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी की गई एयवाइजरी में कहा गया है कि ‘‘जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी हमले और हिंसक अशांति संभव है. इस राज्य की यात्रा ना करें (पूर्वी लद्दाख क्षेत्र और इसकी राजधानी लेह की यात्राओं को छोड़कर) इस क्षेत्र में छिटपुट रूप से हिंसा होती है. साथ ही यह भी कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर यह आम बात है. हिंसा कश्मीर घाटी के पर्यटन स्थलों: श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम में भी होती है.’’

भारत ने की जवाबी कार्रवाई

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी  हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इसके जवाबी कार्रवाई में भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है. साथ ही पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने की भी घोषणा की है.

इसे भी पढें:-दुश्मनों ने भारत की आस्था पर किया हमला, आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी मिलेगी सजा, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले पीएम मोदी

Latest News

25 April 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

25 April 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This