पाक सेना में अधिकारी बना ईसाई तो खुश हुए शहबाज; जानिए पाकिस्तान आर्मी में हिंदूओं की स्थिति

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Army: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव और अत्याचार की खबरें अक्सर आती रहती हैं. लेकिन हाल ही में पाकिस्तानी सेना में एक ईसाई अधिकारी जूलियन मोअज्जम जेम्स को मेजर जनरल बनाया गया है. पाकिस्तान के इतिहास में यह पहला ऐसा मौका है जब पाक सेना में किसी अल्पसंख्यक अधिकारी को इस पद से नवाजा गया है. ईसाई अधिकारी मोअज्जम जेम्स को मेजर जनरल बनने पर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बधाई दी है.

पाक सेना में हिंदुओं की स्थिति?

दरअसल, कई बार पाकिस्तान पर मानवाधिकार संगठनों ने आरोप लगाया है कि यहां कि नौकरियों में अल्पसंख्यक समुदाय को बराबर के अवसर नहीं मिलते हैं. पाक आर्मी में तो अल्पसंख्यक सैनिक न के बराबर हैं. वहीं, यह पहला ऐसा मौका है जब पाक सेना में किसी अल्पसंख्यक अधिकारी को इस पद से नवाजा गया है. 2022 में आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि पाकिस्तान सेना में महज 200 हिंदू सैनिक हैं.

पीएम शहबाज ने दी बधाई

जूलियन मोअज्जम जेम्स के मेजर जनरल बनने पर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बधाई दी. उन्होंने कहा, “जेम्स की क्षमताएं, कड़ी मेहनत और लगन युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि देश की प्रगति, समृद्धि और रक्षा के लिए ईसाई समुदाय के योगदान भुलाया नहीं जा सकता है.”

पाक आर्मी में 22 ब्रिगेडियर बने मेजर जनरल

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, पाक सेना में इस हफ्ते 22 ब्रिगेडियरों को मेजर जनरल के पद से नवाजा गया है. इन पदोन्नतियों को पाकिस्तान आर्मी प्रमोशन बोर्ड ने मंजूरी दी है. पीएम ऑफिस के बयान में मेजर जनरल जेम्स के भविष्य के लिए खास शुभकामनाएं दी गई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बधाई देना दुनिया को संकेत देने के तौर पर भी देखा जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना में हर समुदाय के लोगों को समान अवसर और सम्मान दिया जाता है. इससे पहले जून में कर्नल डॉ. हेलेन मैरी रॉबर्ट पाकिस्तानी सेना में ब्रिगेडियर पद संभालने वाली पहले ईसाई महिला बनी थी.

Latest News

क्या रात में सही से नहीं आती है नींद? करें इन एसेंशियल ऑयल का इस्ते‍माल, मिलेगी चैन की नींद

Essential Oils for Sound Sleep: सेहत के लिए पर्याप्‍त नींद लेना बहुत जरूरी है. आमतौर पर व्‍यक्ति को 7...

More Articles Like This