भारत में पाकिस्तानी नागरिक को किया जाएगा सम्मानित, पड़ोसी मुल्क में मची खलबली

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pak Citizen Asif Bashir will get Award in India: इस साल भारत में 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस पर एक पाकिस्‍तानी नागरिक को भी सम्‍मानित किया जाएगा. भारत सरकार ने पाकिस्‍तानी नागरिक आसिफ बशीर को जीवन रक्षक पुरस्‍कार के लिए आमंत्रित किया है. इस खबर की जानकारी मिलते ही पाकिस्‍तान में खलबली मच गई.

पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी पिछले साल हुई मीना घटना को लेकर जानकारी मांगी है. बता दें कि भारत आसिफ को यह पुरस्‍कार हज 2024 के दौरान मानवता और बहादुरी देखाते हुए 44 लोगों की जान बचाने के लिए देने जा रहा है.

शहबाज शरीफ ने मांगी रिपोर्ट

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने मीना घटना के संबंध में विदेश कार्यालय और धार्मिक मामलों के मंत्रालय से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है. इस संबंध में पाकिस्‍तानी पीएम की स्पेशल असिस्टेंट तारिक फातिमी द्वारा एक आधिकारिक पत्र लिखा गया है. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने इस घटना से जुड़ी परिस्थितियों और इसे इंटरनेशनल लेवल पर मिली मान्यता को समझने में गहरी रुचि जताई है.

आसिफ बशीन ने बचाई थी 24 भारतीयों की जान

जानकारी दें कि पाक नागरिक आसिफ बशीर ने 2024 में हज के दौरान 44 लोगों की जान बचाई थी. इनमें 24 भारतीय भी शामिल थे. दरअसल, पिछले वर्ष तेज गर्मी के चलते सऊदी अरब के मीना में भीड़ बढ़ने से कई हाजियों की तबियत खराब हो गई थी. आसिफ ने बेहोश हो चुकी कई हाजियों को अपने कंधे पर उठाकर टेंट तक पहुंचाया. उनके लिए जीवन रक्षक दवाएं पहुंचाई.

गणतंत्र दिवस पर किया जाएगा सम्‍मानित

भारत सरकार ने न केवल आसिफ की इस असाधारण मानव सेवा को मान्यता दी है, बल्कि उन्हें 26 जनवरी, 2025 को पुरस्कार लेने के लिए आमंत्रित भी किया है. भारत सरकार के इस फैसले ने पाकिस्तान का भी ध्यान आकर्षित किया है और उनकी इस बहादुरी की अधिक जानकारी के लिए शहबाज शरीफ ने रिपोर्ट मांगी है.

भारत को देख पाक पीएम भी करेंगे सम्मानित

पाकिस्तान न्यूज आउटलेट ‘बिजनेस रिकॉर्डर’ की खबर के अनुसार पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज शरीफ भारत से पहले आसिफ बशीर को सम्मानित करना चाहते हैं. इसके लिए शहबाज शरीफ ने विदेश कार्यालय और धार्मिक मामलों के मंत्रालय से इस मामले की पूरी जानकारी मांगी है.

ये भी पढ़ें :- उत्तर कोरिया को न प्रतिबंधों का डर और न… अमेरिकी के विदेश मंत्री के सियोल दौरे के समय ही सनकी तानशाह ने दाग दी…

 

Latest News

ब्रिटेन में बड़ा संकट, जा सकती हैं हजारों नौकरियां, जानें क्या है वजह

Jobs Cut in Britain: ब्रिटेन में बढ़ती ड्यूटी फी और कम खरीदारी के वजह से बड़ा संकट खड़ा हो...

More Articles Like This