Pak-Taliban: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों और पाकिस्तानी सेना के बीच जमकर गोलाबारी हुई है. टीटीपी ने पाकिस्तानी सेना के हवाई हमले का खूनी बदला ले लिया है. आतंकियों ने कई जगहों पर पाकिस्तानी आर्मी पर जोरदार हमले किए. इस हमले में पाकिस्तानी सेना के एक मेजर की मौत हो गई है.
पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा है कि टीटीपी की ओर से कई हमले हुए हैं. हमले में एक मेजर रैंक के अधिकारी की उत्तरी वजीरिस्तान में मौत हो गई है. साथ ही पाकिस्तानी सेना ने यह भी दावा किया कि 13 आतंकी ढेर कर दिए गए हैं.
तालिबान ओर पाकिस्तानी आर्मी में जमकर गोलाबारी
वहीं टीटीपी ने दावा किया है कि इन हमलों में कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. पाकिस्तानी सेना पर हमले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पाकिस्तानी सेना ने अपने बयान में कहा है कि आतंकियों को करारा जवाब दिया जा रहा है.
इस बीच पाकिस्तान के मीडिया ने खुलासा किया है कि तालिबानी आर्मी और पाकिस्तानी सेना के बीच बीती रात डंडे पट्टन कुर्रम बॉर्डर पर जमकर गोलाबारी हुई है. तालिबानी आमी और पाकिस्तानी सेना के बीच लड़ाई में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दोनों ओर से भारी हथियारों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.
अफगानिस्तान में पाक ने किया था हमला
बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में कई जगहों पर हवाई हमला किया था. अब पहली बार पाकिस्तान की सरकार ने कबूला है कि उसकी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर सीमा के पास हवाई हमला किया था. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि पुख्ता खुफिया सूचना मिलने के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने यह हवाई हमला किया. वहीं तालिबानी सरकार ने ऐलान किया है कि इस हमले में 46 लोग मारे गए हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें :- Pakistan: भारत के मोस्ट वांटेड अब्दुल रहमान की मौत, दिल का दौरा पड़ने से गई जान