Pakistan:पाकिस्तानी सेना को मिली बड़ी कामयाबी, पूर्वी पंजाब प्रांत में मारे गए 7 आतंकी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के मियांवाली जिले में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) ने रविवार को आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. माकरवाल इलाके में सीटीडी के द्वारा किए गए इस इंटेलिजेंस-आधारित ऑपरेशन के दौरान, मुठभेड़ में 7 आतंकियों को मारे गए है, जबकि उनके 8 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए.

काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट के मुताबिक, रविवार को यह ऑपरेशन गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इस दौरान आतंकियों के पास से 6 हैंड ग्रेनेड, 7 एके-47 राइफल, बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है.

अस्‍पताल भेजें गए सभी आतंकियों के शव

CTD के एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए सभी आतंकियों के शवों को अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनकी पोस्टमॉर्टम और पहचान की प्रक्रिया पूरी होगी. वहीं, इलाके में भागे हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है.

इस मुठभेंड़ की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमारे जवानों ने आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है. फिलहाल, कुछ आतंकी मौके से भागने में कामयाब रहे, लेकिन हम उन्हें भी जल्द ही पकड़ने की कोशिश कर रहे है.

इसे भी पढें:-Nobel Prize 2024: चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेता का ऐलान, जानिए किसे मिलेगा ये सम्मा‍न

 

More Articles Like This

Exit mobile version