Pakistan-Afghan: पाकिस्तान और अफगानों के बीच डूरंड लाइन पर गोलीबारी, दो तालिबान कमांडर समेत 8 की मौत; कई घायल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Afghan Taliban Fight: बीते कुछ समय से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमा के बीच तनातनी देखने को मिल रही है. ऐसे में ही हाल ही में दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें तालिबान के आठ लड़ाके मारे गए, जबकि 16 अन्य लोग घायल हुए है.

पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक, प‍हले बिना किसी वजह के ही अफगान बलों की तरफ से अफगानिस्तान के पीलवासिन इलाके में गोलीबारी की गई, इसके बाद पाकिस्‍तानी सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान तालिबान के दो प्रमुख कमांडर खलील और जान मोहम्मद इस संघर्ष में मारे गए, वहीं, पाकिस्तान सेना के एक कैप्टन समेत पांच अन्य लोग भी घायल हो गए.

सुरक्षा बलों को निशाना बना रहा अफगानिस्तान

बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 2640 किमी लंबी सीमा है, जो 1893 में ब्रिटिश शासित भारत और अफगानिस्तान के तत्कालीन शासक अब्दुल रहमान खान के बीच एक समझौते के तहत बनाई गई थी. वहीं, बीते कुछ महीनों में अफगानिस्तान द्वारा पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर हमले किए जा रहे हैं. हालांकि इस हमलों के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के अंतरिम सरकार से कहा है कि वह अपनी जमीन से तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान का इस्तेमाल को रोक दे.

डूरंड लाइन को मान्यता नहीं देता अफगानिस्तान

दरअसल, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक डूरंड लाइन है, जिसे अफगानिस्तान मान्यता नहीं देता है. उसका कहना है कि अंग्रेजों ने जातीय पश्तूनों को अलग करने के लिए इसे बनाया था. बता दें कि पाकिस्‍तान और अफगानिस्तान के बीच कुल मिलाकर 18 क्रॉसिंग पॉइंट है, जिनमें से तोरखम और चमन को व्यापार के लिए इस्तेमाल किया जाता है यहां से लोगों की आवाजाही होती है.

इसे भी पढें:- Emergency in Pakistan: शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान में की आपातकाल की घोषणा, जानिए क्या है पाक सरकार का प्लान

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This