Pakistan-Afghanistan: दुनिया के सामने तालिबान ने खोली पाकिस्तान की पोल, बताया क्या है ISIS से कनेक्शन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan-Afghanistan Conflict : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है. दोनों देशों के नेता एक दूसरे पर टीका-टिप्पणी करने में जुटें हुए है. इसी बीच तालिबान के उप विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास सेन काजी ने पाकिस्तान को आईना दिखाया है. उन्‍होंने अपने एक इंटरव्‍यू के दौरान पाकिस्‍तान की बखिया उधेड़ दी है.

आतंकवाद और पाकिस्तान का कनेक्शन

इंटरव्यू में तालिबान के डिप्टी विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास सेन काजी ने आतंकवाद के साथ पाकिस्तान के कनेक्शन का खुलासा किया है. उन्‍होंने बताया कि कैसे आतंकवादी पाकिस्तान में रहते हैं, पाकिस्तानी सेना से ट्रेनिंग हासिल करते हैं और उसके बाद अफगानिस्तान में आकर हमले को अंजाम देते हैं.

तालिबानी मंत्री का पाकिस्तान को लेकर खुलासा

पाकिस्‍तान और आतंकियों के कनेक्‍शन को लेकर तालिबान के उप विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे पास सबूत है कि ISIS पाकिस्तान में अपने बेस चलाता है और वहां ट्रेनिंग हासिल करता है. इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सेना की ओर से उसे तमाम तरह के हथियार मुहैया कराए जाते हैं, जो वो अफगानिस्तान में हमला करने के लिए भेज देता है.

पाकिस्‍तानी सेना देती है हथियार

काजी ने कहा कि हमारे पास अभी भी ISIS के लोग मौजूद हैं, जिन्होंने एक वीडियों में कबूल किया है कि वो पाकिस्‍तान में ट्रेंनिग लेकर पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में आकर हमला करते हैं. उन्‍होंने कहा कि मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इन सभी गतिविधियों का केंद्र पाकिस्तान है, जहां इन आतंकवादियों को पाकिस्तानी सेना ट्रेनिंग और हथियार देती है और फिर इन्हें हमले के लिए अफगानिस्तान भेजा जाता है.

पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था में है काफी दिक्कतें

उप विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था में दिक्कत है, जिसपर उन्‍हें ध्‍यान देना होगा. हालांकि इस मामले में संयुक्‍त अरब अमीरात उनकी मदद करने के लिए तैयार है. यदि वो दोनों को एक अच्‍छे पड़ोसी और दोस्त के तौर पर अपनी सुरक्षा व्यवस्था के लिए हमसे सुझाव चाहते हैं, तो हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं.”

यह भी पढे़ंः-फ्रांस दौरे पर जाएंगे PM Modi, एआई सम्मेलन लेंगे भाग, राष्ट्रपति मैक्रों ने बताया पूरा प्लान

Latest News

16 April 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 April 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This