Pakistan-Afghanistan: इस दौरान दुनिया के कई हिस्से संघर्ष जारी है. इसी बीच एक और नए युद्ध की आहट सुनाई देने लगी है. दरअसल पाकिस्तान और अफगानिस्तान में इस समय तनाव अपने चरम पर है, जिससे युद्ध जैसे हालात बनी हुई है. वहीं, मंगलवार का पाकिस्तानी वायु सेना ने अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक कर दी.
पाकिस्तान की ओर से किए गए इस हमले में कुल 46 लोग मारे गए है, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल है. इस हमले के बाद अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान ने पाकिस्तान को खुलेआम धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि वो इस हमले का बदला जरूर लेगा.
पाकिस्तान और तालिबान के बीच बिगड़े हालात
बता दें कि मंगलवार को ही पाकिस्तान की ओर से उसके दूत ने तालिबानी गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के साथ वार्ता की थी और उसके कुछ देर बाद ही पाकिस्तानी नौसेना ने अफगानिस्तान के बरमल जिले में एयर स्ट्राइक कर दी. इस दौरान कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, तालिबान के उप प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से 4 इलाकों में हमले किए गए हैं.
तालिबान ने पाकिस्तान को दी चुनौती
हालांकि पाकिस्तान के इस हमले के बाद तालिबान ने खुलेआम धमकी दी है. इस हमले को बर्बर बताते हुए अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ‘पाकिस्तान को ये समझना चाहिए कि ये किसी समस्या का समाधान नहीं है. इस्लामी अमीरात इस क्रूर कार्रवाई का करारा जवाब देगा. उन्होंने कहा कि तालिबान अपनी धरती और इलाके की रक्षा करना अपना अधिकार समझता है और हम इसका बदला जरूर लेंगे.’
यह भी पढ़ेंः-सभी का जीवन हो रोशन… पीएम मोदी ने नेतन्याहू को दीं हनुक्काह की बधाई