Pakistan-America Relation: भारत और चीन के बीच हाल ही में एलएसी पर हुआ समझौता पाकिस्तान में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी बीच पाकिस्तान के मसहूर यूट्यूबर शोएब चौधरी से बात करते हुए एक पाकिस्तानी ने कहा कि चीन लद्दाख से अपनी फौज हटाकर भारत से अपने रिश्ते को बेहतर करना चाहता है, क्योंकि उसको समझ में आ गया है कि भारत के साथ लडेंगे, तो खत्म हो जाएंगे और यदि दोस्त बनकर रहेंगे तरक्की करेंगे.
वहीं, अमेरिका के बढ़ते हुए टेंशन को लेकर पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि अमेरिका को इसलिए टेंशन है क्योंकि वहां राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है. ऐसे में भारत और चीन की दोस्ती कहीं उसके लिए भारी न पड़ जाए. ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका अब भारत के खिलाफ पाकिस्तान का इस्तेमाल कर सकता है.
भारत और चीन दुनिया की दो सबसे बड़ी ताकत
पाकिस्तानी युवक ने आगे कहा कि इस वक्त दुनिया की 2 बड़ी ताकतें हैं जो ऊपर जा रही हैं. साथ ही ये दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश हैं. ऐसे में यदि इन दोनों ताकतों का मिलन हो जाता है, तो पूरी दुनिया इनकी हां में हां मिला सकती है और यदि ऐसा होता है तो दुनिया की आधी आबादी एक तरफ हो जाएगी.
भारत के पीछे होगी दुनिया
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि BRICS एंटी यूरोप, एंटी अमेरिका है. ऐसे में जब भारत BRICS सम्मेलन में गया तो जमर्नी यूरोप से भारत आ गया. क्योंकि वो भारत के साथ चलना चाहता हैं. इससे यह साफतौर पर जाहिर होता है कि आने वाले समय में जहां भारत होगा दुनिया उसके पीछे होगी. उसने कहा कि भारत के आगे आने एक दो नहीं बल्कि कई वजहें है. भारत के पास एजुकेशन है, मिसाइल है, टेक्नोलॉजी है और सबसे अहम मैनपॉवर है.
कभी पाकिस्तान भी था खुशहाल
उन्होंने कहा कि इस समय भारत आत्मनिर्भर बन गया है. वो अब हर चीज खुद बना रहा है. वहीं, एटम बम को लेकर पूछे गए एक सवाल को लेकर पाकिस्तानी व्यक्ति ने कहा कि जब से एटम बम बनने से पहले पाकिस्तान भी खुशहाल था, लेकिन एटम बम बनाने के बाद से हम नीचे आ गए हैं.
इसे भी पढें:- बिन बुलाए चीन जा रहें नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, आखिर क्या है इस दौरे का मकसद?